Murder: पालीटेक्निक कॉलेज के प्रशिक्षु के शरीर का ऊपरी हिस्सा भी मिला
पालीटेक्निक कॉलेज कलोल (बिलासपुर) के प्रशिक्षु की हत्या के मामले में शरीर के ऊपरी हिस्से के अंग मिल गए हैं। यह अंग मृतक के घर से करीब 400 मीटर दूर जंगल में एक बोरी में बंद मिले हैं। अंग पूरी तरह से गल चुके हैं। पुलिस और फोरेंसिंक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिए हैं।
बता दें कि समोह गांव का अंकित कुमार 14 जुलाई से लापता था। वीरवार को उसके शरीर का नीचे का हिस्सा बोरी में बंद घर से करीब 200 मीटर दूर जंगल में मिला था। मृतक के पिता ने एड़ी में बंधे काले धागे और कैपरी देखकर बेटे के अंग की पहचान की थी। पुलिस अधीक्षक एसआर राणा ने बताया कि जांच की जा रही है।