Cabinet Meeting : तबादलों पर लगी रोक हटाई, स्वास्थ्य विभाग में 1380 पद भरने का लिया फैसला
Type Here to Get Search Results !

Cabinet Meeting : तबादलों पर लगी रोक हटाई, स्वास्थ्य विभाग में 1380 पद भरने का लिया फैसला

Views
Cabinet Meeting : तबादलों पर लगी रोक हटाई, स्वास्थ्य विभाग में 1380 पद भरने का लिया फैसला


हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक गुरुवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शिमला में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने के अलावा कई बड़े फैसले लिए गए हैं। मंत्रिमंडल ने लोगों को उनके घरों के पास बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सा अधिकारियों के 500 पदों को भरने का निर्णय लिया गया। इन 500 पदों में से 300 पद एक माह के भीतर वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से और 200 पद हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से भरे जाएंगे।

सामुदायिक चिकित्सा अधिकारियों के 880 पद भरने की मंजूरी

कैबिनेट ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अनुबंध आधार पर सामुदायिक चिकित्सा अधिकारियों के 880 पदों को भरने का भी निर्णय लिया। साथ ही दंत चिकित्सा सेवा विभाग में चिकित्सा अधिकारी (दंत) के 19 पदों को अनुबंध के आधार पर भरने का निर्णय लिया। इनमें से हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से 50 प्रतिशत और 50 प्रतिशत पद बैचवार भरने का भी निर्णय लिया। 

10 दिनों के लिए तबादलों से प्रतिंबध हटा, विधानसभा मानसून सत्र की तिथि तय

कैबिनेट ने 18 से 27 जुलाई 10 दिनों के लिए तबादलों पर प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया है। मंत्रिमंडल ने राज्यपाल को हिमाचल प्रदेश का मानसून सत्र बुलाने की सिफारिश करने का भी निर्णय लिया। विधानसभा की चार बैठकें 10, 11, 12 और 13 अगस्त 2022 को होंगी। कैबिनेट ने सिरमौर के कफोटा में खंड चिकित्सा कार्यालय खोलने का भी निर्णय लिया। इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के 18 पदों के सृजन और भरने की मंजूरी दी।

1098.89 करोड़ रुपये के ऋण समझौते को मंजूरी

मंत्रिमंडल ने आर्थिक मामलों के विभाग भारत सरकार के माध्यम से एशियाई विकास बैंक के साथ 1098.89 करोड़ रुपये के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी। इसमें बाह्य सहायता प्राप्त हिमाचल प्रदेश ग्रामीण जल सुधार एवं आजीविका परियोजना के तहत के राज्य के प्रत्येक घर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने मदद मिलेगी।

इन विभागों में भरे जाएंगे पद

कैबिनेट ने मंडी जिले के थुनाग में जल शक्ति मंडल के निर्माण के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों के 24 पदों के सृजित करने को अपनी सहमति प्रदान की। साथ ही सीमित सीधी भर्ती के तहत जल शक्ति विभाग में क्लर्क के 26 पदों को भरने का भी निर्णय लिया। बैठक में हिमाचल प्रदेश सचिवालय में कनिष्ठ वेतनमान आशुलिपिक के 25 पदों को अनुबंध के आधार पर भरने को भी स्वीकृति प्रदान की गई। कैबिनेट ने कांगड़ा जिले के रक्कड़ व कोटला बिहार में उपमंडल कार्यालय (नागरिक) खोलने को स्वीकृति प्रदान की। 

नई उप तहसीलें खुलेंगी

कैबिनेट ने सिरमौर जिले की नाहन तहसील के काला अंब, शिमला जिले की चिड़गांव तहसील के धमवाड़ी, शिमला जिले की रोहड़ू तहसील के समरकोट और कांगड़ा जिले की पालमपुर तहसील के चचियां में नई उप तहसील खोलने का निर्णय लिया। मंडी जिले की औट तहसील में किगास, भामसो एवं औडीधर में तीन नए पटवार सर्कल बनाने की मंजूरी दी। कैबिनेट ने जिला सिरमौर में पांवटा साहिब तहसील के अंतर्गत मौजूदा पटवार अंचलों के विभाजन एवं पुनर्गठन को अपनी स्वीकृति प्रदान की। इनमें 11 नए पटवार मंडल के अलावा में दो नए कानूनगो सर्कल और राजपुर और खोरोवाला में दो नई उप तहसील शामिल हैं। इससे पांवटा साहिब तहसील में कुल 23 पटवार वृत्त और चार कानूनगो वृत्त हो जाएंगे।

जिला बिलासपुर के राजकीय संस्कृत महाविद्यालय डांगर में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए विभिन्न श्रेणियों के चार पद सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की। बैठक में जिला मंडी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नीशू में तीन पदों के सृजन व भरने के साथ वाणिज्य कक्षाएं शुरू करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में ऊना जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संहाल एवं धामांदरी में पांच पदों के सृजन के साथ वाणिज्य कक्षाएं शुरू करने का भी निर्णय लिया गया।

नए स्वास्थ्य केंद्र खुलेंगे

बैठक में शिमला जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडासू को 50 बिस्तरों वाले स्वास्थ्य संस्थान में अपग्रेड करने का भी निर्णय लिया गया। संस्थान में विभिन्न श्रेणियों के 16 पदों को सृजित कर भरने की मंजूरी दी। कैबिनेट ने शिमला जिले की ग्राम पंचायत मशोबरा के कनोला में नया स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने का भी निर्णय लिया। कांगड़ा जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड करने का भी निर्णय लिया। इसी तरह जिला सिरमौर के टटियाणा, खड़कहां और शिल्ली अधोग में स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने की स्वीकृति प्रदान की
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad