सम्मान के साथ अपमान सहना सीखे : डॉ राजेश्वर
नंबर लेने और अच्छे पैकेज के साथ साथ संस्कार भी जरूरी : डॉ राजेश्वर
संस्था ने सम्मनित किये घुमारवीं के 107 होनहार
घुमारवीं -रजनीश धीमान
सफलता के साथ साथ असफलता की भी आदत होनी चाहिए क्योंकि असफलता में ही सफलता की चाबी है यह बात मुख्य अतिथि डॉ राजेश्वर चंदेल कुलपति डॉ वाई एस परमार बागवानी एवं तकनीकी विश्वविद्यालय ने कहते हुए कहा कि विदेश और भारत वर्ष में यही अंतर है कि वहां पर पढ़ाई के बाद नौकरी और फिर खाओ और मौज करो लेकिन भारत में सिखाया जाता है सर्वे भवंतु सुखिनः अर्थात पूरा देश सुखी रहे हमें इस को ध्यान में रखते हुए कार्य करना चाहिए । उन्होंने कहा कि जो बच्चे अच्छे अंक लेकर आज यहां पहुंचे हैं वह समाज में प्रतिभा के रूप में निकलते हैं वही आगे मार्गदर्शक होते हैं । डॉक्टर राजेश्वर चंदेल ने अभिभावकों से भी कहा कि बच्चों पर पढ़ाई का अत्यधिक बोझ नहीं डालना चाहिए बच्चों को हर क्षेत्र में एक बराबर मौका देना चाहिए ।
कार्यक्रम अध्यक्ष के डॉ रजनीश गौतम सेक्रेटरी गौतम ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस हमीरपुर ने मेधावी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की हमें निरंतर चलते रहना है कभी रुकना नहीं चाहे कोई भी मुसीबत आए। नंबर कम भी आए तब भी हमें जिंदगी में निरंतर आगे बढ़ना है । जिंदगी में निरंतर चलते रहना ही सफलता की कुंजी है ।
संस्था के संस्थापक महेंद्र धर्माणी ने कहा कि हमें हमें पढ़ाई के साथ साथ ईमानदारी से काम करना , देशभक्त बन्ना यह इच्छा शक्ति हम सबके अंदर होनी चाहिए हमें निरंतर सही दिशा में आगे बढ़ते रहना चाहिए समाज में आज की नई पीढ़ी जो अच्छा काम करें उसे बड़े बुजुर्गों को सम्मान व सहयोग करना चाहिए
संस्था ने सम्मनित किये 94 विद्यार्थी व 13 विशेष कार्य करने वाले
संस्था द्वारा घुमारवीं के 94 होनहार विद्यार्थियो और 13 उन लोगो को भी सम्माननित किया गया । जिन्होंने किसी भी क्षेत्र उत्कृष्ठ काम किया हो वो चाहे कृषि, डेयरी फार्मिंग, स्पोर्ट्स, सेरीकल्चर ,आयुर्वेदा, शिक्षा, पत्रकारिता, एंटरप्रेन्योरशिप या अन्य किसी भी क्षेत्र में कार्य किया हो जिसका समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान रहा हो ।
कार्यक्रम में पट्टा पंचायत के उपप्रधान मनोज कुमार भंडारी ,अमृत लाल कतना , बांकेबिहारी चंदेल, राजेश ठाकुर, सुनील शर्मा , रामस्वरूप शमा, प्रवीण, देवदत्त शर्मा, दलेल, रामपाल,बाबू लाल धर्माणी , संदीप धर्माणी, डॉ पुष्पराज , राजेश शमा, सतीश मेहता, कल्यान आदि उपस्थित रहे ।