बरोटा पंचायत में देवभूमि जनहित पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान में सैंकड़ों ग्रामीणों ने सदस्यता ग्रहण की
भराड़ी - कहलूर न्यूज़
उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाली बरोटा पंचायत में देवभूमि जनहित पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान में सैंकड़ों ग्रामीणों ने सदस्यता ग्रहण की।इस मौके पर देवभूमि क्षत्रिय संगठन व देवभूमि स्वर्ण संगठन के प्रदेश महासचिव योगेश ठाकुर की अगुवाई में यह अभियान घुमारवीं मण्डल में चलाया गया।इस अवसर पर उन्होंने संगठन व पार्टी किन बातों को लेकर कार्य कर रही है इस बारे अवगत करवाया ।उन्होंने कहा कि अब समय लोगों को बांटने का नहीं है बल्कि एक जुट कर राष्ट्र निर्माण का है।
कई राजनीतिक दल अपनी वोट बैंक के खातिर सभी वर्गों का शोषण करते आ रहे है ,उनके वोट हासिल करने के बाद विकास कार्यों को तबज्जो न देकर कुछ एक व्यक्तियों के विकास तक सीमित रहते है।योगेश ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को छल कर उनका भी अपनी राजनीति लाभ लेने के लिए इस्तेमाल आज तक किया गया,परतुं अब समय बदलाव चहाता है ।इसका परिणाम आने वाले विधानसभा चुनावों में राजनीतिक दलों के समक्ष होगा।इस अभियान में काफी युवाओं ,महिलाओं ने संगठन व पार्टी में स्वेच्छा से सदस्यता ली ।इस मौके पर बरोटा गावँ की दसवीं कक्षा में बोर्ड मेरिट सूची में आई छात्रा मन्नत को भी सम्मानित व बधाई दी।