गांव मिहाड़ा में लगभग बीस दिनों से लोग पानी की किल्लत से परेशान
Type Here to Get Search Results !

गांव मिहाड़ा में लगभग बीस दिनों से लोग पानी की किल्लत से परेशान

Views

गांव मिहाड़ा में लगभग बीस दिनों से लोग पानी की किल्लत से परेशान 

भराड़ी - कहलूर न्यूज़


उप तहसील भराड़ी के अंतर्गत जल शक्ति विभाग उपमंडल भराड़ी के तहत गांव मिहाड़ा में लगभग बीस दिनों से लोग पानी की किल्लत से परेशान हो रहे हैं मुख्य कारण लदरौर भराड़ी दधोल सड़क विस्तारीकरण के चलते पाइप लाइनों को क्षति पहुंच रही है । जिसकी वजह से लोगों को पानी की पूर्ति नहीं हो पा रही है ।

 लगभग बीस दिनों से गांव मिहाड़ा के लोगों को पानी की समस्या से परेशानी हो रही थी । लोगों के अनुसार काफी इंतजार करने के बाद जब समस्या का हल नहीं हो पाया । तो महिला मंडल मिहाड़ा व स्थानीय लोगों ने जल शक्ति विभाग उपमंडल भराड़ी का घेराव किया । स्थानीय लोगों ने बताया कि कार्यालय में सहायक अभियंता किसी कार्य के चलते कार्यालय में नही मिले जिसके चलते लोगों ने अधिशाषी अभियंता घुमारवीं से भी बात की । लोगों में रोष है कि लगभग बीस दिनों से पानी बिल्कुल नहीं आ रहा है । लोग हैंडपंपों का रुख पकड़े हुए हैं । 

स्थानीय लोगों में महिला मंडल प्रधान सुनीता देवी , मीरा देवी , सुमन देवी , पुष्पा देवी , सुमन लता , कृष्ण देवी , तारा देवी , अंजू देवी , श्रोता देवी , कमला देवी , निर्मला देवी , ममता देवी ,अश्वनी कुमार शर्मा , गुलाब राम , भगत राम , ओम प्रकाश , कर्म चंद, काकू , पवन वर्मा , हेमराज शर्मा , मस्तराम शर्मा , अनु शर्मा , रिखी राम , कुलदीप कुमार , तृप्ता देवी सहित अन्य लोगों ने सरकार व विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द पानी की समस्या से राहत दिलाई जाए । सोमवार को जब लोगों को इतने दिनों से पानी की पूर्ति नहीं हो रही थी । तो मजबूरन लोगों ने सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग उप मंडल भराड़ी का घेराव किया ।किसी कार्य के चलते कार्यालय में न होने से लोगों ने अधिशाषी अभियंता से बात की, अधिशाषी अभियंता ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का हल जल्द कर दिया जाएगा । 


 उधर जल शक्ति विभाग उपमंडल भराड़ी के सहायक अभियंता कमल कुमार ने कहा कि पाइप लाइन को लेकर समस्या चली हुई थी । जिसको लेकर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा । पाइपलाइन आज ही डाल दी जाएगी और लोगों को पानी की समस्या का से निजात मिल जाएगी ।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad