घुमारवीं: भारी बारिश का कहर, खड्ड पार करती बही बजुर्ग महिला, मौत
घुमारवीं - कहलूर न्यूज
उपमंडल घुमारवीं की ग्राम पंचायत ननावां के गांव जबलयाना में एक बजुर्ग महिला के पानी में बह जाने के कारण मृत्यु हो गई।महिला घास लाने के लिए जा रही थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव जबलयना की शांति देवी पत्नी गुलाबा राम डाकघर ननावाँ तहसील घुमारवीं उम्र 75 वर्ष आज दिन में घास लाने के लिए बाकी महिलाओं के साथ गई।रास्ते के बीच में मनी खड्ड को पार करते हुए पानी के तेज बहाव में बह गई।
जब साथ गई औरतों ने शोर मचाया तो लगभग आधा किलोमीटर दूर लोगों ने उसे बाहर निकाला और अचेत अवस्था लोगो की सहायता से महिला को अस्पताल पहुँचाया गया ।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मामला दर्ज कर दिया है।पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है।
डीएसपी अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।उन्होंने बताया कि खड्ड में बहने से वृद्ध महिला की मौत का मामला सामने आया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।