देव भूमि जनहित पार्टी ज़िला बिलासपुर मण्डल घुमारवीं में हुआ नुक्कड़ सभाओं का आयोजन
भराड़ी - कहलूर न्यूज़
देव भूमि जनहित पार्टी ज़िला बिलासपुर मण्डल घुमारवीं में हुआ नुक्कड़ सभाओं का आयोजन ज़िला अध्यक्ष सुरेश शर्मा की अध्यक्षता में हुआ।रविवार को ग्राम पंचायत बरोटा व ग्राम पंचायत भपराल में सभाओं का आयोजन किया गया,जिसमे पार्टी अध्यक्ष रमित सिंह ठाकुर मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे,लगभग सैंकड़ों लोगो व पदाधिकारियो ने हिस्सा लिया ।
बता दें रविवार को देव भूमि जनहित पार्टी मण्डल घुमारवीं के प्रस्तावित दौरे के दौरान बरोटा व भपराल में रुमित सिंह ठाकुर का स्वागत किया गया पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गुर्ज देकर रुमित सिंह ठाकुर को संम्मानित किया।सेवानिवृत्त आध्यपक दीनानाथ शर्मा ने लोगो को स्थानीय समस्याओ के बारे में अवगत करवाया उन्होंने कहा कि नेताओं द्वारा आजतक केवल वोटतंत्र के लिए हमें इस्तेमाल किया गया और जब अपने अधिकारों के लिए इनसे मांग की जाती है तो उस समय ये सत्ता के अंहकार में आमजन को दरकिनार कर देते है ,
उन्होंने इन सभाओं में भराड़ी उपतहसील का मुद्दा भी उठाया उन्होंने मंच से घुमारवीं विधानसभा के अन्य मामले भी उठाए।उसके बाद महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्षा पूजा पॉल ने अपने संबोधन में संगठन को पार्टी पारूप देने बारे विस्तृत बात कही व प्रदेश में पार्टी किस प्रकार कार्य कर रही है किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रही है इस बात को भी जनता के समक्ष रखा।
वही रुमित सिंह ठाकुर ने इन सभाओं में ग्रामीणों के पहुंचने पर धन्यवाद किया,उन्होंने कहा कि,62 लाख लोगों के हक की बात देव भूमि जनहित पार्टी कर रही है, उन्होंने कहा कि जनहित पार्टी स्वर्ण समाज को समर्पित पार्टी है। उन्होंने कहा कि कई लोगो द्वारा कहा जाता है कि, देव भूमि पार्टी का कोई जनाधार नही है , नाम नही है उन्हें हम बता दें,की
तूफान जब आना होता है,तो उससे पहले शांति रहती हैं, फिर जब तूफान आता है तो तबाही लाता है। उन्होंने कहा की हमारी पार्टी के कार्यकर्ता जब लोगो के घरों में जा रहे हैं ,तो हर घर मे उनका गर्म जोशी से स्वागत किया जा रहा है।
रुमित ठाकुर ने बताया कि देवभूमि पार्टी बहुत जल्दी चुनाव चिन्ह के साथ लोगो के बीच होगी। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओ को केसरिया झंडा फहराने के लिए तीन महीने घर से निकले के लिए कहा,जिला बिलासपुर की बात करते हुए उन्होंने कहा कि यहाँ चार सीटे आती हैं,स्वर्ण समाज अगर एक हो जाए तो हम सभी सीटों को निकाल सकते है ।उन्होंने कहा आरक्षण समान रूप से ,समानता व आर्थिक आधार पर करने की मांग को लेकर पार्टी काम कर रही है व लोगों के बीच जा रही है ।इस अवसर पर चालीस से अधिक लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की व इस अभियान में साथ चलने का प्रण लिया।
इस मौके पर देवभूमि पार्टी महिल्स मोर्चा अध्यक्ष पूजा पॉल,प्रदेश प्रवक्ता पंकज शर्मा ,प्रदेश आईटी संयोजक कपिल जोशी,ज़िला अध्यक्ष सुरेश शर्मा,ज़िला महासचिव अजय,ज़िला प्रवक्ता योगेश ठाकुर ,कोषाध्यक्ष परविंदर कटोच,ज़िला महिला मोर्चा अध्यक्ष सरिता ,उपाध्यक्ष रचना,राहुल ,शेखर,अजय ठाकुर,फूलां चन्देल,अनुज पटियाल,अभिनव,बृजबाला,अनिशा,मंजू ,सुमन,अरुण सहित ग्रामीण व पदाधिकारी मौजूद रहे।