सुर्खियां बटोरने को अनाप शनाप बयानबाजी न करें पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी
Type Here to Get Search Results !

सुर्खियां बटोरने को अनाप शनाप बयानबाजी न करें पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी

Views

सुर्खियां बटोरने को अनाप शनाप बयानबाजी न करें पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी

 -चेतना संस्था के खिलाफ बयानबाजी पर भड़की घुमारवीं भाजपा   

-कहा, पिछले 25 सालों से समाज सेवा में जुटी है चेतना संस्था
 

घुमारवीं -कहलूर न्यूज़

घुमारवीं मंडल भाजपा ने पूर्व सीपीएस एवं पूर्व कांग्रेसी विधायक राजेश धर्माणी द्धारा चेतना संस्था केे संबंध में दिए बयान का राजनीति प्रेरित करार दिया है। मंडल भाजपा ने कहा कि पूर्व सीपीएस को यह जानकारी होनी चाहिए कि यह संस्था पिछले 25 वर्षो से न केवल दिव्यांग बच्चों के हित में काम कर रही है, बल्कि अन्य संगठनों के साथ मिलकर महिलाओं के उत्थान के लिए भी काम कर रही है। उन्हें तथ्यों पर आधारित बयानबाजी करनी चाहिए, न की सुर्खियां बटोरनी के लिए अनाप शनाप बयानबाजी करनी चाहिए।
 यहां पर जारी बयान में घुमारवीं मंडल भाजपा अध्यक्ष सुरेश ठाकुर ने कहा कि पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी को यह भी ध्यान होना चाहिए कि यह वही संस्था हैं, जहां पर दिव्यांग बच्चों को शिक्षा ही नहीं, बल्कि उन्हें बेहतर खिलाड़ी के तौर पर तराश रही है। इस संस्था के खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर देश का नाम ऊंचा किया है। जिससे हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा राष्टरीय अध्यक्ष के बेटे हरीश नडडा ने स्पोटर्स किटे वितरित कर युवाओं को नशे जैसी बुरी आदतों से उनका ध्यान हटाने का कार्य कर रहे है जो सराहनीय है। जबकि सच्चाई यह है कि भाजपा राष्टरीय अध्यक्ष के बेटे हरीश नडडा द्धारा शुरू की सामाजिक गतिविधियों से कंांग्रसी नेता बुरी तरह से बौखला गए है। 

और अब बेतुकी बयानबाजी करने पर उतारू हो गए है। मंडलाध्यक्ष सुरेश ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में युवा पीढी नशे की दलदल कें फंसती जा रही है जो समाज व अभिभावकों के लिए चिंता का विषय है। युवा पीढी को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए हरीश नड्डा प्रयास किए जा रहे है। लेकिन कांग्रेसी नेताओं को हर जगह राजनीति करने की पुरानी आदत हैैं । इससे पहले हरीश नडडा द्धारा बिलासपुर में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए रोजगार मेला भी आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेताओं से सवाल करते हुए कहा कि वह बताएं कि उन्होंने युवाओं के उत्थान के लिए क्या कदम उठाए।

".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad