घुमारवीं क्षेत्र के कुठेड़ा में कार ने राहगीरों को मारी जोर दार टक्कर , गंभीर घायल
घुमारवीं - कहलूर न्यूज़
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के घुमारवीं थाना के अंतर्गत कुठेड़ा बाजार में कार की टक्कर से दो व्यक्ति घायल हो गए। दोनों का उपचार क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में चल रहा है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सोमवार सुबह कुठेड़ा बाजार में एक कार ने पैदल चल रहे दो व्यक्तियों को टक्कर मार दी।
टक्कर से एक व्यक्ति हवा में उछलता हुआ कुछ दूर जा गिरा, जबकि दूसरा कार के बोनट पर जा गिरा और कुछ दूरी तक कार के साथ ही चला गया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुठेड़ा पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय अस्पताल रेफर किया दिया। घायलों की पहचान विशाल शर्मा निवासी गांव पल्थी जिला बिलासपुर और गुरमीत सिंह गांव ज्वाली जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।