दधोल - जल शक्ति विभाग की जीप ने मारी ट्रक में टक्कर,
चालक समेत विभाग के अधिकारी घायल
ग्राम पंचायत पड़यालग के अंतर्गत आने वाले गाँव पडयालग में जल शक्ति विभाग की जीप ने मारी ट्रक में टक्कर, बैठे लोग चालक समेत घायल हो गए,गनियमत यह रही कि इस हादसे में किसी को भी कोई गंभीर चोट नही आई ।
जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 103 शिमला मटौर पर शुक्रवार दोपहर बाद लोक निर्माण विभाग की जीप दधोल की तरफ से आ रही थी, और डंगार कि ओर जा रही थी,दधोल चौक से थोड़ा आगे जीप जब पड़यालग गाँव के पास पहुंची तो,सड़क किनारे खड़ी आल्टो कार के साथ थोड़ी टक्कर होने के बाद,उसके बाद खड़े ट्रक में टक्कर हो गई,टक्कर लगने के बाद जीप पूरी तरह से अन्यत्रित हो गई और सड़क में दो टायरों पर घूमने के बाद सडक के दूसरी तरफ खड़ी हुई जे सी बी से टकराने के बाद दूसरी दिशा में घूम गई। इसमे सवार अधिकारियों को चोटें आई है,जिन्हें 108 के माध्यम से घुमारवीं ले जाया गया। जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।