रजनीश मेहता सदर व अब्दुल खालिक घुमारवीं युवा कांग्रेस के चुनाव प्रभारी नियुक्त
घुमारवीं - कहलूर न्यूज़
हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस ने प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव रजनीश मेहता को बिलासपुर के सदर व अब्दुल खालिक को घुमारवीं विधानसभा का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है इस बात की जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि प्रदेश कार्यकारणी के सभी पदाधिकारियों को विधानसभा स्तर पर चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है ताकि युवा कांग्रेस प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में अहम भूमिका निभा सके जिसके चलते दोनों प्रदेश महासचिवों को जिला बिलासपुर में ही अहम जीमेदारी सौंपी गई इससे पहले दोनो एक साथ जिला उना के प्रभारी भी है जहां उन्होंने अपनी ज़िम्मेदारी बखूबी निभाई है
इस मौक़े पर रजनीश मेहता व अब्दुल खालिक ने कहा कि जो ज़िम्मेदारी शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें सौंपी है उसे वाह बखूबी निभाएँगे ओर सभी युवाओं को साथ लेकर पार्टी उमीदवार के लिए एकजुट होकर कार्य करेंगे ओर जीत दिलाकर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएँगे