भराड़ी - हरि देवी मंदिर में चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार
भराड़ी - क़हलूर न्यूज़
भराड़ी पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले गाँव जोल के साथ स्थित मंदिर हरिदेवी के शिव परिवार मन्दिर में बुधवार 29 जून को हुई चोरी के आरोप में भराड़ी पुलिस द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।
थाना प्रभारी दलीप चन्द ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया । डीएसपी अनिल ठाकुर द्वारा मामले की पुष्टि की गई ।