प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र लेठवीं का डंगा गिरा, सारा मलबा आंगन व कमरे में घुसा
भराड़ी- कहलूर न्यूज़
मानसून के शुरू होते ही नुकसान शुरू, उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाली पंचायत गतवाड़ के लेठवीं स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र में घुसा सड़क का पानी ।स्वास्थ्य कार्यकर्ता सोनिका सोनी ने बताया कि पिछले दो दिन से हो रही बारिश के चलते क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ ,जिसमें प्रशासन व विभाग की मानसून में होने वाले नुकसान को लेकर क्या तैयारियां थी उसकी पोल भी खुली।इसी कड़ी के तहत लेठवीं स्वास्थ्य उपकेंद्र में भी काफी नुकसान सहन करना पड़ा ,स्वास्थ्य कार्यकर्ता सोनिका सोनी ने बताया कि दधोल ,भराड़ी लदरौर सड़क विस्तारीकरण के चलते स्वास्थ्य केंद्र के डंगे को भी थोड़ा नुकसान हुआ था ,
जिसे कम्पनी द्वारा सही करने की बात कही थी ,परतुं उस कार्य मे देरी होने के चलते पूरा नही किया गया और पहली ही बरसात की बारिश में सारा मलबा आंगन व कमरे में घुस गया ,जिसके चलते काफी नुकसान हुआ है।इसकी जानकारी स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने पंचायत उप प्रधान अजय शर्मा को दी व उन्होंने उक्त स्थल पर जाकर स्थिति को देखते हुए कम्पनी अधिकारियों से बात की।अजय शर्मा ने बताया कि कम्पनी अधिकारी मनोहर लाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि भारी बारिश के चलते काफी जगहपर नुकसान हुआ है ,उपस्वास्थ्य केंद्र लेठवीं में भी जो नुकसान हुआ है उस स्थल का निरीक्षण कर उस जगह को सही किया जाएगा ताकि भविष्य में दोबारा इस तरह के नुकसान से बचा जा सके।