श्मशान घाट लेठवी के मुख्य रास्ते पर लोकनिर्माण विभाग द्वारा डंगा देने से रास्ता अवरुद्ध होने पर लोगो मे रोष
Type Here to Get Search Results !

श्मशान घाट लेठवी के मुख्य रास्ते पर लोकनिर्माण विभाग द्वारा डंगा देने से रास्ता अवरुद्ध होने पर लोगो मे रोष

Views

श्मशान घाट लेठवी के मुख्य रास्ते पर लोकनिर्माण विभाग द्वारा डंगा देने से रास्ता अवरुद्ध  होने पर लोगो मे रोष


भराड़ी उपतहसील के तहत आने वाली गतवाड पंचायत के लेठवीं गांव के दर्जनों लोगों ने मृत व्यक्ति के शव को सड़क किनारे रखकर प्रशाशन के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की। गांव के लोगों ने मीडिया को मौके पर बुलाकर अपनी बात रखी व पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों पर समस्या का हल न करने का आरोप लगाया। लोगों का आरोप है कि रोहल खड्ड को जाने वाला वर्षों पुराने रास्ते को सड़क किनारे डंगा देकर बन्द कर दिया जिस कारण इस क्षेत्र में अगर किसी की मृत्यु हो जाती है तो उसे दाह संस्कार के लिए मुक्ति धाम तक ले जाने में परेशानी होती है। 
शुक्रवार को लेठवीं गांव में एक बुजुर्ग लछु राम का निधन हो गया जब उसे मुक्तिधाम ले जाने लगे तो ललवाण गांव के पास मुक्तिधाम को जाने वाला रास्ता बंद था। उस रास्ते पर सड़क किनारे पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा डंगे का निर्माण कर दिया गया है। मृत व्यक्ति के शव को बड़ी मशक्कत के बाद मुक्ति धाम तक पहुंचाया गया।

लेठवीं गांव के पदमदेव, बलदेव, रतनलाल, बालकृष्ण, अमरनाथ, पवन,सतीश, रोशनलाल, मदन, अग्रपाल, प्रवेश, अमित, बंटू, ने बताया कि लेठवीं, रोपड़ी व गतवाड गांव में अगर किसी की मृत्यु हो जाये तो मुक्ति धाम तक ले जाने के लिए ललवाण गांव के नजदीक से वर्षों पुराना रास्ता था। लेकिन अब पीडब्ल्यूडी विभाग ने सड़क के नवीनीकरण कार्य के चलते वहां पर भारी भरकम डंगे का निर्माण कर दिया है। जिस बजह से अब वहां पर रास्ता पूरी तरह बन्द कर दिया गया है। लोगों ने कहा कि इस समस्या को लेकर उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करवाया था। इसके साथ ही मुख्यामन्त्री हेल्प लाइन पर भी अपनी बात कही थी। लेकिन आज तक यहां रास्ता नही बनाया गया । जिस बजह से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।


गांव के लोगों ने कहा कि शुक्रवार को लेठवीं गांव में वुजूर्ग का देहांत हो गया। जब उक्त व्यक्ति के शव को मुक्तिधाम ले जाया जा रहा था तो वहां पर रास्ता न होने के कारण भारी दिक्कतें उठानी पड़ी। गांव के लोगों ने कीचड़ भरी अन्य जगह से शव को मुक्तिधाम पहुंचाया। लोगों ने कहा कि कई बार विभाग से यहां रास्ता बनाने का आग्रह किया लेकिन विभाग के कान पर जूं तक नही रेंग रही है। जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।इस बारे में पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ रत्न ने कहा कि सड़क व डंगे का कार्य करने वाले ठेकेदार को वहां रास्ता बनाने के लिए कहा गया है। जल्द ही रास्ता बना कर तैयार कर दिया जाएगा।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad