Parwanoo Timber Trail: टिंबर ट्रेल में तकनीकी खराबी के कारण 11 पर्यटक फंसे, सीएम जयराम मौके के लिए रवाना
हिमाचल के प्रवेशद्वार परवाणू के टीटीआर होटल में रोपवे में तकनीकी खराबी आने के कारण 11 लोग फंस गए हैं। पुलिस और अग्निश्मन विभाग की टीम मौके पर लोगों को निकालने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि घटना करीब 1:45 की है। जब पर्यटक केबल कार से होटल मोक्षा से परवाणू की ओर आ रहे थे कि अचानक ट्रॉली बीच में ही फंस गई।
इससे ट्रॉली में बैठे 11 लोगों की सांसें हवा में अटक गईं। बताया जा रहा है महिला सहित चार लोगों को निकाल लिया गया है जबकि अन्य को निकालने के लिए टीम प्रयास कर रही है। वहीं एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। कसौली एयरफोर्स से बात की जा रही है। जल्द ही लोगों को निकाल लिया जाएगा।