राजकीय प्राथमिक पाठशाला लढ़यानी को मिला अपना भवन
स्कूल मुख्याध्यापिका ,स्टाफ , स्थानीय पंचायत उप प्रधान व एसएमसी प्रधान व सदस्यों ने विद्यार्थियों सहित किया नए भवन में स्थांतरण।
भराड़ी - रजनीश धीमान
उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक पाठशाला लढ़यानी जोकि शिक्षा खंड 1 घुमारवीं के तहत आती है व पिछले पांच वर्षों से महिला मंडल के भवन लढ़यानी में चल रही थी उसे आज अपने भवन में स्थानांतरित कर लिया गया।इस भवन निर्माण के लिए गावँ के ही एक व्यक्ति हंसराज शर्मा ने भूमि दान दी थी ,जिस पर आज भवन निर्माण कर विद्यार्थियों को स्थांतरित कर दिया गया।पाठशाला में नर्सरी कक्षा से पांचवी तक कुल बाईस बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है ,विद्यार्थियों को नया स्कूल भवन मिलने से काफी ख़ुशी है