गाँव लढ़यानी में मुख्यमंत्री का इंतजार करते रहे ग्रामीण, रूट बदल जाने से ग्रामीणों ने जताया रोष
Type Here to Get Search Results !

गाँव लढ़यानी में मुख्यमंत्री का इंतजार करते रहे ग्रामीण, रूट बदल जाने से ग्रामीणों ने जताया रोष

Views

गाँव लढ़यानी में मुख्यमंत्री का इंतजार करते रहे ग्रामीण, रूट बदल जाने से ग्रामीणों ने जताया रोष

भराड़ी - कहलूर न्यूज़

ग्राम पंचायत गतवाड़ के लढ़यानी गावँ के लोग अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार जयराम ठाकुर के प्रस्तावित दौरे को लेकर एक ज्ञापन व उनके स्वागत के लिए इंतज़ार ही करते रह गए व उनके दौरे का रूट ही बदल दिया गया ,दर्जनों की सँख्या में लोग सुबह से उनके इंतज़ार में खड़े थे ताकि क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं से उनको अवगत करवाया जा सके परतुं उन सब की आशाओं पर तब पानी फिर गया

 जब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का रूट ही बदल दिया गया।स्थानीय वार्ड सदस्य देवराज शर्मा ने कहा कि लढ़यानी के लिए उपतहसील कार्यालय का भवन स्वीकृत हुए कई वर्ष बीत गए भूमि का भी चयन हो गया पर किस वजह से उस भूमि पर निर्माण कार्य शुरू नही हो पाया ,उन्होंने कहा मुख्यमंत्री से घुमारवीं विधानसभा विधायक व मंत्री राजिंदर गर्ग ने तहसील की मांग तो रख दी पर अभी तक उपतहसील के लिए जो ज़मीन स्वीकृत हुई थी उस पर एक कमरा नही बनवा पाए तो तहसील के लिए तो औपचारिकताए बहुत है जिस वजह से ग्रामीणों में काफी रोष है ,साथ ही महिला आईटीआई ज़मीन उपलब्ध न करवाने बारे भी सरकारी कोष का निजी भवन मालिकों को लाखों के हिसाब से इतने वर्ष देना भी समझ से परे है

 क्योंकि इतनी पूंजी में इतने वर्षों में खुद का भवन भी तैयार हो जाना था, इसी के साथ उन्होंने जलशक्ति विभाग का एक हफ्ते में ओवरहेड टैंक में पानी डालकर सुचारू कर देने के आश्वासन का धन्यवाद भी किया ,परतुं उपतहसील भवन निर्माण का चयनित भूमि में न बनने के लिए सरकार व विभाग को जिम्मेवार ठहराया।उन्होंने कहा कि चयनित भूमि पर सरकार भवन निर्माण नही करती तो अब उसके लिए दोबारा आंदोलन का रुख अपनाएंगे व जिसके लिए अब प्रशासन ही ज़िम्मेवार होगा साथ ही उन्होंने कहा कि शांतिपूर्वक तरीके से उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का स्वागत कार्यक्रम चयनित उपतहसील भवन की भूमि के नजदीक ग्रामीणों सहित रखा था परतुं उनके उस रुट से ना आने पर काफी रोष है ।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad