भराड़ी - विद्युत विभाग में एक माह से इंटरनेट सेवा बंद , उपभोक्ता परेशान
भराड़ी - रजनीश धीमान
विद्युत उपमंडल भराड़ी में इंटरनेट सेवा बंद होने से पिछले एक माह से कामकाज ठप पड़ा है। विद्युत विभाग भराड़ी को बी एस एन एल कंपनी इंटरनेट सर्विस उपलब्ध कराती है। लेकिन दधोल भराड़ी लदरौर सड़क विस्तारीकरण के चलते आए दिन बी एस एन एल की केबल टूटी रहती है इस वजह से बीते एक माह से विभाग की कंप्यूटर संबंधी सभी सेवाएं ठप पड़ गई हैं। ऑनलाइन सेवा बंद होने से बिलिंग का काम भी ठप पड़ गया है। दरअसल, मीटर रीडरों को प्रतिदिन अपनी मशीनें डाउन लोड करानी पड़ती हैं।
इस दौरान जारी हुए बिलों का डाटा कंप्यूटर व बचे उपभोक्ताओं का डाटा मशीन में पहुंच जाता है। इंटरनेट सेवा ठप होने से बिल मशीनें डाउनलोड नहीं हो पा रही हैं।इससे उपभोक्ताओं के साथ ही विभाग के अधिकारी भी परेशान हैं ।
वहीं, उपभोक्ताओं का कहना है कि कुछ बिलों के जमा करने की अंतिम तिथि तक भी इंटरनेट सेवाएं ठप पड़ी हैं ऐसे में उपभोक्ताओं पर पेनल्टी की मार पड़ रही है। विद्युत उपमंडल भराड़ी सहायक अभियंता राजेश धीमान का कहना है दधोल भराड़ी लदरौर सड़क का कार्य चल रहा है जिस कारण बी एस एन एल की केबल टूट गई है ।विभाग को इस बारे में अवगत करवा दिया है और सेवा के जल्द शुरू होने की उम्मीद जताई है।