लखदाता पीर मंदिर कलरी में श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ
घुमारवीं - कहलूर न्यूज़
युवक मण्डल कलरी व समस्त इलाकावासियों के सहयोग से लखदाता पीर मंदिर कलरी मे सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान सप्ताह का वीरवार को विधिवत शुभारंभ हो गया । इस मौके पर पर आयोजित भव्य कलश यात्रा मे स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।
युवक मण्डल के प्रधान विकास दीप ने बताया कि पंडित मुकेश शर्मा बल्ह सीणा वाले अपने मुखावृंद से श्री मद भागवत कथा में भगवान की लीलाओं की अमृत वर्षा करगे ।उन्होंने बताया कि आठ जून बुधवार को पूर्णाहुति और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।