हरियाणा के समालखा में बड़ा हादसा, सवारी उतार रही एचआरटीसी बस को प्राइवेट बस ने मारी टक्कर
Type Here to Get Search Results !

हरियाणा के समालखा में बड़ा हादसा, सवारी उतार रही एचआरटीसी बस को प्राइवेट बस ने मारी टक्कर

Views

हरियाणा के समालखा में बड़ा हादसा, सवारी उतार रही एचआरटीसी बस को प्राइवेट बस ने मारी टक्कर

पानीपत: पानीपत के समालखा नेशनल हाईवे 44 (Samalkha National Highway) पर मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. सड़क पर सवारी उतार रही हिमाचल रोडवेज की दिल्ली जा रही बस को एक प्राइवेट बस ने पीछे से टक्कर (HRTC bus collided with private bus in panipat) मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी ती एचआरटीसी बस के परखच्चे उड़ गए और बस का पिछला हिस्सा अंदर धंस गया. जब ये टक्कर हुई तो दोनों बसों में 50 से 60 यात्री सवार थे.

ये हादसा (HRTC Bus accident in panipat) समालखा में उत्सव गार्डन के पास नेशनल हाईवे 44 पर सुबह 5 बजे हुआ. हादसे में 13 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें पानीपत के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जबकि चार की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है. हादसे के बाद हाइवे पर जाम की स्थिति बन गई थी. वहीं, राहगीरों ने दोनों बसों में बैठी सवारियों के लिए राहत कार्य शुरु किया और सभी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया.

ऐसे हुआ हादसा: एचआरटीसी बस में मौजूद लक्ष्य ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश से दिल्ली के लिए चला था. सुबह जब बस पानीपत के समालखा नेशनल हाइवे पर पहुंची और वहां सवारियां उतारने लगी, तो उसी दौरान पीछे से आ रही एक इंटरसिटी टूरिस्ट बस ने एचआरटीसी बस (Bus accident in Panipat) को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हिमाचल रोडवेज बस का पिछले हिस्सा और इंटरसिटी टूरिस्ट बस का अगला हिस्सा अंदर धंस गया. वहीं, टक्कर लगते ही बस हाइवे पर दूसरी ओर एक ट्रक से जा भिड़ी.
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad