उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में धूमधाम से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाले विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर भराड़ी, सरस्वती विद्या मंदिर भटेड़, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला लढ़यानी , राजकीय माध्यमिक पाठशाला सलाओ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यालयों के सभी बच्चों व अध्यापकों ने भाग लिया। इस मौके पर बच्चों ने ओम ध्वनि के भ्रमरी उदगीत को प्रकट किया तथा इससे उत्पन्न 19 प्रकार की शक्तियों का प्रवहन किया। इसके उपरांत बच्चों ने अनुलोम-विलोम, प्राणायाम, कपाल भाती, बृजासन गरुड़ासन, हलासन, चक्रासन व कर्णपीड़ आसन आदि प्रस्तुत किए।