हिमाचल में बारिश का मौसम शुरू हो चुका है. लेकिन अभी तक बरसात से निपटने के लिए पुख्ता इंतजामात नहीं किए गए हैं. ताजा मामला उपतहसील भराड़ी में देखने को मिला.। दधोल भराड़ी लदरौर सड़क का कार्य चला हुआ । वहीं, दुकानदारों ने सडक़ बनाने वाली कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है. कि निचली भराड़ी में डंगे का काम चल रहा है लेकिन कंपनी द्वारा पानी की निकासी ना निकालने के कारण बारिश का सारा गंदा पानी दुकानों में जा घुसा। जिससे कई दुकानदारों का हजारों का सामान बर्बाद हो गया. ।
दुकानदारों में सोमराज , चमन लाल, ऋषि, सुरेश आदि का कहना है कि बारिश का गंदा पानी दुकानों में घुस गया है । जिससे सारा सामान खराब हो गया है ।और साथ मे कृषि विभाग के दफ्तर में भी बारिश का पानी घुस गया हैं जिसमे दवाई ,बीज , औजार आदि खराब हो गए है । बिल्डिंग के मालिक सुरेष ,ऋषि का कहना है कि डंगे का काम समय पर होने पर बारिश का पानी बिल्डिंग के बेसमेन्ट में घुस गया है जिससे बिल्डिंग को खतरा बना हुआ है ।स्थानीय लोगों और व्यापारियों का कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ आक्रोश भी देखने को मिला.