सरस्वती विद्या मंदिर हटवाड़ के आदित्य सांख्यान ने दसवीं की परीक्षा में बोर्ड में दूसरा स्थान प्राप्त किया
भराड़ी - रजनीश धीमान
उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाले सरस्वती विद्या मंदिर उच्च पाठशाला हटवाड़ के आदित्य सांख्यान ने दसवीं की परीक्षा में बोर्ड में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता ,आध्यपकों का नाम रोशन किया जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है ,आदित्य के पिता सुनील दत्त पेशे से शाश्त्री पद पर हम्बोट पाठशाला में कार्यरत है व माता सुषमा देवी गृहणी है ,
आदित्य ने बताया कि इस उपलब्धि के लिए सबसे पहले भगवान ,माता पिता,अपनी बहन ज्योति व आध्यपकों को प्रेरणा स्त्रोत बताया।स्कूल प्रधानाचार्य सुभाष भारद्वाज ने इस उपलब्धि पर बधाई दी।इस अवसर पर प्रधान पनतेहड़ा नीरज शर्मा ,उप प्रधान गतवाड़ अजय समाजसेवी ऋतिक शर्मा ,प्रकाश चन्द शर्मा ,अमरनाथ शर्मा ने इस उपलब्धि पर आदित्य को सम्मानित किया।