संख्यान आई टी आई घुमारवी के खिलाड़ियों ने
जीता रजत और कांस्य पदक
बिलासपुर - कहलूर न्यूज़
राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर में आयोजित चार दिवसीय आई टी आई खेल कूद प्रतियोगिता में बुधवार को संख्यान आई टी आई घुमारवी के खिलाड़ियों ने वुशू प्रतियोगिता में 65 किलोग्राम वर्ग में जोगिंदर शर्मा ने रजत पदक तथा 52 किलोग्राम वर्ग में घनश्याम ठाकुर ने कांस्य पदक हासिल कर द्वितीय स्थान पाया।।
इस मौके पर संख्यांन आई टी आई के प्रधानाचार्य मनुज सिंह चंदेल व कोच शुभम् नड्डा व दीपक कुमार तथा टीम प्रबंधक सुरेंद्र ठाकुर भी उपस्थित थे। संस्थान प्रबंधन कमेटी अध्यक्ष श्री कश्मीर वर्मा तथा निदेशक श्री सुरेश कौशल ने खिलाड़ियों को वधाई दी है वहीं उनसे अपेक्षा रखी है कि वह आगामी प्रतियोगिता में भी ईमानदारी व पारदर्शिता व कर्मठता से जीत का परिचम लहरांएगे।