रोहल पुल से डुमेहर , लदरौर मार्ग रहेगा 25 जून तक बंद
रोहल पुल से लैहडी सरेल पुल डुमेहर , लदरौर रोड को 25 जून तक यातायात के लिए बंद कर दिया गया है । सड़क निर्माण कार्य के चलते यह कदम उठाया गया है । जिला उपायुक्त पंकज राय ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं आदेश में रोहल पुल से लैहडी सरेल पुल , डुमेहर , लदरौर रोड की ओर से आने वाले वाहनों को दधोल से लदरौर वाया भराड़ी रोड़ लदरौर की ओर से आगे मोड़ने की और अनुमति प्रदान कर डंगार वाया बरोटा के माध्यम से यातायात को सुचारु रखने के प्रावधान किया गया है