देवभूमि जनहित पार्टी ने सदस्यता अभियान शुरू
भराड़ी - कहलूर न्यूज़
देवभूमि जनहित पार्टी ने सदस्यता अभियान काफी जोरों पर शुरू किया हुआ है। स्वर्ण समाज के लोगों में आरक्षण को लेकर काफी रोष है कि कई वर्षों से स्वर्ण समाज को अनदेखा किया जा रहा है और उनके साथ भेदभाव की राजनीति की जा रही है । जिसके चलते लोग देवभूमि जनहित पार्टी में काफी संख्या में जुड़ रहे हैं और अपनी सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं ।
जिला महासचिव अजय शर्मा व जिला प्रवक्ता योगेश ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि बुधवार को मंडल घुमारवीं के बाजार भराड़ी , बम , डंगार में सदस्यता अभियान देवभूमि जनहित पार्टी के अध्यक्ष रूमित सिंह ठाकुर के दिशा निर्देशों अनुसार चलाया गया । जिसमें काफी संख्या में स्वर्ण समाज व समाज के सभी वर्गों के लोग सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं । लोगों ने बताया कि आरक्षण को लेकर उनके प्रति भेदभाव किया जा रहा है ,उन्होंने बताया कि आरक्षण एक ऐसा जहर है जो कई पीढ़ियों तक मार करता है ,आरक्षण हो तो आर्थिक आधार पर हो ताकि सभी वर्गों को उसका लाभ मिल सके। आज तक किसी भी पार्टी ने स्वर्ण समाज के बारे में कतई भी नहीं सोचा केवल वोटतंत्र की राजनीति के लिए उपयोग किया और यही वजह है जिसके चलते हम लोग काफी पीछे हैं ।
सदस्यता अभियान के दौरान जिला प्रवक्ता योगेश ठाकुर , जिला महासचिव अजय शर्मा , मंडल प्रचार मंत्री शेखर ठाकुर , अच्छर सिंह , सुरजीत सिंह सहित अन्य देव भूमि जनहित पार्टी के सदस्यों ने भाग लिया ।