डंगार के समीप एक युवक से भराड़ी पुलिस ने पकड़ा 1.40ग्राम चिट्टा, मामला दर्ज।
भराड़ी - कहलूर न्यूज
भराड़ी पुलिस ने गस्त के दौरान एक युवक से 1.40ग्राम चिट्टा बरामद किया है, थाना में मामला दर्ज कर आगामी कारवाही अमल में लाई जा रही हैं
जानकरी के अनुसार पुलिस थाना भराड़ी के अंतर्गत आने वाले गाँव दखयुत की तरफ मंगलवार को एक टीम थाना प्रभारी दलीप चन्द की अगुवाई में गश्त पर थी टीम जब डंगार से थोड़ा आगे पहुंची,तो दखयुत की तरफ से एक युवक आ रहा था।
जो टीम को देखकर घबरा गया और उसने अपनी जेब से कोई चीज निकालकर झाड़ियो की तरफ फ़ेंकी,टीम को युवक पर शक हुआ और टीम ने युवक को पकड़ा और फ़ेंकी वस्तु जो बरामद कर जब जाँच की तो उसमे 1.40ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस थाना भराड़ी में युवक के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाही अमल।में लाई जा रही हैं।मामले की पुष्टि डी.एस.पी अनिल ठाकुर ने की है।