SP बिलासपुर का नाम लेकर फोन पर धमकाया व्यक्ति, भराड़ी पुलिस थाना में मामला दर्ज
Type Here to Get Search Results !

SP बिलासपुर का नाम लेकर फोन पर धमकाया व्यक्ति, भराड़ी पुलिस थाना में मामला दर्ज

Views

SP बिलासपुर का नाम लेकर फोन पर धमकाया व्यक्ति, भराड़ी पुलिस थाना में मामला दर्ज

भराड़ी पुलिस थाना में एक शातिर द्वारा खुद को एसपी बताकर फोन पर धमकाने का मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना भराड़ी में रामलाल शर्मा पुत्र रत्ती राम शर्मा निवासी गांव हरितल्यागर (बंगला) डाकघर डंगार ने शिकायत दर्ज करवाई कि मेरे फोन पर गत बुधवार की रात को अनजान नम्बर से फोन आया। फाेन करने वाला पहले मुझे धमकियां देने लगा, फिर उसने कहा कि मैं एसपी बिलासपुर बोल रहा हूं।

रामलाल ने बताया कि मुझे सन्देह हो गया कि रात को एसपी कैसे हो सकते हैं। और मैंने ये कह कर फोन काट दिया कि भराड़ी पुलिस थाना से पता कर लूं कि आप कौन हैं। मैंने भराड़ी थाना में फोन किया और ड्यूटी पर तैनात अधिकारी को इस बारे में सूचना दी और कार्रवाई करने के किए कहा।

रामलाल ने उक्त शातिर की पहचान करके सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। उसने कहा कि ऐसे अपराधियों के दिलों में कानून का डर होना चाहिए, नहीं तो इनके हौसले बुलंद होते रहेंगे। उधर, थाना भराड़ी के प्रभारी दलीप चन्द ने बताया कि पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी अनिल ठाकुर ने की है।


".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad