घर पहुंच भावुक हुआ हिमाचल पुलिस बैंड का कप्तान विजय कुमार, शानदार इस्तकबाल
Type Here to Get Search Results !

घर पहुंच भावुक हुआ हिमाचल पुलिस बैंड का कप्तान विजय कुमार, शानदार इस्तकबाल

Views

घर पहुंच भावुक हुआ हिमाचल पुलिस बैंड का कप्तान विजय कुमार, शानदार इस्तकबाल

नाहन : कलर्स टीवी के रियलिटी शो हुनरबाज में समूचे देश में अलग पहचान बनाने वाले हिमाचल पुलिस के बैंड ‘हारमनी ऑफ द पाइन्स’ के हुनरबाजों का घर लौटने पर शानदार इस्तकबाल किया जा रहा है।

इसी कड़ी में बैंड के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर विजय कुमार का घर लौटने पर शानदार स्वागत हुआ। मां कमला देवी की आंखें खुशी से नम थी। मूलतः सिरमौर के राजगढ़ के करगाणु के रहने वाले सब इंस्पेक्टर विजय करीब 6 महीने बाद घर पहुंचे थे।

एक ही दिन घर में बिताया था कि वापस शिमला आने के आदेश मिल गए। 1999 में पुलिस में बतौर कांस्टेबल कैरियर शुरू करने वाले विजय कुमार हिमाचल पुलिस के बैंड का शुरू से ही हिस्सा रहे हैं। बचपन में पिता को खो देने वाले विजय कुमार का शुरू से ही म्यूजिक के प्रति रूझान रहा है। यही कारण था कि म्यूजिक में विशारद की डिग्री हासिल करने के बाद कड़ियां जोड़-जोड़ कर पुलिस का ऑर्केस्ट्रा तैयार किया।

उधर, विजय कुमार ने कहा कि लंबे अरसे के बाद घर पहुंचने के क्षण बेहद ही भावुक थे। उनका कहना था कि पहले तो वो इस बात को लेकर भावुक थे कि अनजान लोगों से बधाईयां मिल रही थी। लेकिन अपनों के बीच पहुंचकर अहसास ऐसा था, जिसे बयां ही नहीं किया जा सकता। बेटे के लालन-पोषण में जीवन भर संघर्ष करती रही मां कमला देवी अपने लाल को ऊंचाइयों की तरफ बढ़ते देख हर्षित है।


".
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad