उपतहसील भराड़ी में इंटरनेट व्यवस्था पिछले चार दिन से ठप।
भराड़ी - रजनीश धीमान
उपतहसील भराड़ी में इंटरनेट व्यवस्था पिछले चार दिन से ठप हैं।
भूमि सम्बंधित कार्यों के लिए इंटरनेट व्यवस्था सही ना होने से लगाने पड़ रहे चक्कर ।किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए जमीन नकल ,इनकम सर्टिफिकेट ,चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है ।लोगों का कहना है कि एक तरफ तो डिजिटल इंडिया की बात करते हैं ,कार्यालयों को पेपर लेस करने की बात करते है परतुं इस तरह बार बार इंटरनेट व्यवस्था बाधित होने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है
लोग सुबह से शाम लोकमित्र केंद्रों के ,सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहे है पर इंटरनेट व्यवस्था धीमी गति से चलने व कई बार बिल्कुल बंद होने से लोगों को निराशा हाथ लग रही है उसी तरह डाकघरों व बैंकों में भी इंटरनेट गति धीमी होने से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
इस बारे बीएसएनएल अधिकारी एटीटी जोगिंदर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दधोल भराड़ी लदरौर सड़क मार्ग का कार्य चला है जिसके चलते बार बार केवल टूट रही है व इंटरनेट सुचारू रूप से कार्य नही कर रहा ,जल्दी ही केवल को जोड़ दिया जाएगा व इंटरनेट सुचारू रूप से कार्य करने लगेगा।