देवभूमि क्षत्रिय संगठन व देवभूमि स्वर्ण संगठन ने हर्षोल्लास से घुमारवीं में मनाई महाराणा प्रताप जयंती
घुमारवीं - कहलूर न्यूज़
महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य पर देवभूमि क्षत्रिय संगठन एवं देवभूमि स्वर्ण संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा आज बिलासपुर के नौणी चौक से घुमारवीं गांधी चौक से होते हुए हारकुकार सन्तोषी माता मंदिर तक रैली निकाली । इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष अजय शर्मा ने महाराणा प्रताप जयंती व साथ ही सफल शोभा यात्रा पर बधाई दी।इस अवसर पर महाराणा प्रताप जयंती पर पुष्प अर्पित व दिप जलाकर उनके शौर्य को याद किया गया। उसके उपरांत क्षत्रिय संगठन प्रदेश सचिव योगेश ठाकुर ने कहा कि स्वर्ण समाज कई सालों से स्वर्ण आयोग के गठन के लिये आवाज उठाता आ रहा है लेकिन सरकार ने इस बारे कोई कदम नहीं उठाया है आने वाला समय में स्वर्ण समाज के लिये काफी कठिन होने वाला है ।
उन्होंने कहा कि हिमाचल में 75 प्रतिशत स्वर्ण हैं तो उनके लिये आयोग गठन क्यों नहीं करते । उसके उपरांत कार्यक्रम के विशेष अतिथि राजा आनंद चन्द के पोते के शुभेंदु ने कहा कि महाराणा प्रताप जैसे महापुरषों से हमे प्रेरणा मिलती है कि हम किस तरह से अपने लक्ष्य को कड़े संघर्ष से पूरा किया जा सकता है । हमे भी उन्ही महापुरषों की तरह दृढ निश्चय करके आगे बढ़ कर आपमे लक्ष्य को पूरा करना पड़ेगा । हमे अपने आने वाली पीढ़ियों को इन महान पुरुषों के बारे में विस्तार पूर्वक बताना चाहिये । स्वर्ण संगठन की प्रदेश अध्यक्ष उषा ठाकुर ने कहा कि महाराणा प्रताप ने कभी भी हार नहीं मानी व हिन्दू धर्म को आगे बढाने के लिये जंगलों में काफी समय बिताया ।
हमारे स्वर्ण लोग राजनीतिक लोगों के पास दबे हैं।इस अवसर पर प्रदेश सचिव योगेश ठाकुर ,जिला अध्यक्ष सुरेश शर्मा ,प्रदेश महिला विंग की अध्यक्ष उषा ठाकुर ,झंडूता मण्डल के अध्यक्ष जरनैल सिंह ,घुमारवीं के मंडल अध्यक्ष अजय शर्मा, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष रचना ठाकुर,पंकज पठानिया,अनुज पटियाल घुमारवीं महिला मोर्चा अध्यक्ष बृजबाला सहित काफी सँख्या में स्वर्ण संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।