पुलिस भर्ती की जांच सीबीआई या हाई कोर्ट के सीटिंग जज से करवाने के लिए युवा कांग्रेस ने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
प्रदेश युवा कांग्रेस व ब्लॉक युवा कांग्रेस ने एसडीएम घुमारवीं राजीव ठाकुर के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा पिछले कल प्रदेश में हुई पुलिस भर्ती का पेपर लीक होने के कारण रद्द किया गया है जिसके चलते ब्लॉक युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष आशीष शर्मा की अध्यक्षता में राज्यपाल को ज्ञापन भेजा जिसमें पुलिस भर्ती की जांच सीबीआई या हाई कोर्ट के सीटिंग जज से करवाने के लिए माँग रखी इस मौक़े पर प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव रजनीश मेहता भी मौजूद रहे
इस मौक़े पर मेहता ने कहा की ज्ञापन के माध्यम से युवा कांग्रेस राज्यपाल महोदय से माँग करती है कि प्रदेश में जयराम सरकार के पिछले 4 साल के कार्यकाल में पहले पटवारी फिर जे ओ ए आई टी और अब पुलिस भर्ती का पेपर लीक हो गया जो की सरेआम प्रदेश के नौजवान युवाओं के साथ धोखा हुआ है
मेहता ने कहा की प्रदेश में जयराम सरकार इस तरह के घोटाले में हमेशा एसआईटी गठित करती है लेकिन उसका रिजल्ट हमेशा संदेह के घेरे में रहता है जिसके चलते इस तरह की भर्तियों मैं पेपर देने वाले हजारों लाखों युवाओं की मेहनत पर पानी फिर जाता है
मेहता ने कहा कि इस बार हिमाचल प्रदेश सरकार की नाकामी के कारण पुलिस भर्ती का पेपर लीक हुआ है और जिसे दिनांक 6 जून 2022 को पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दिया गया है जो की बहुत ही शर्मनाक और निंदनीय बात है जिसके चलते हिमाचल प्रदेश के मेहनतकश युवाओं को गहरा आघात लगा है जिन युवाओं ने इस परीक्षा को अपनी मेहनत से पास किया था उन्हें और उनके परिवारों को गहरा सदमा लगा है जिसके चलते युवा कांग्रेस आपसे मांग करती है की हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की जांच हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के किसी सिटिंग जज या सीबीआई से इसकी निष्पक्ष जांच करवाई जाए और दोषी पाए जाने वाले दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए
इस मौक़े पर प्रदेश सोशल मीडिया सदस्य नितेश राणा जिला महासचिव होशियार सिंह गुलेरिया , गौरी शंकर , निखिल सिंह ,अनीश शर्मा ,निखिल कुमार ,प्रांचल कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे