हिमाचल सरकार हर मोर्चे पर विफल ,युवाओं से हो रहा छलावा ,हर भर्ती लटकी कोर्ट में - राहुल ठाकुर
Type Here to Get Search Results !

हिमाचल सरकार हर मोर्चे पर विफल ,युवाओं से हो रहा छलावा ,हर भर्ती लटकी कोर्ट में - राहुल ठाकुर

Views


हिमाचल सरकार हर मोर्चे पर विफल ,युवाओं से हो रहा छलावा ,हर भर्ती लटकी कोर्ट में - राहुल  ठाकुर

प्रदेश में हुई पुलिस भर्ती व उसके उपरांत पेपर लीक होना सरकार की नाकामी को दर्शाता है। जिन युवाओं ने मेहनत करके पुलिस परीक्षा पास की थी उन युवाओं के साथ यह नाइंसाफी है। यह बात प्रेस वार्ता में भपराल सलाओं वार्ड के बीडीसी सदस्य व यूथ कांग्रेस के कार्यकारी ब्लाक अध्यक्ष राहुल ठाकुर ने सरकार की विफलता का आरोप लगाए हैं।भराड़ी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान राहुल ने कहा कि आज प्रदेश के युवा दिन रात मेहनत करके परीक्षाएं दे रहे हैं। लेकिन सरकार की मिलीभक्त के बिना पेपर लीक होना सम्भव नही है। पेपर लीक होने से चहेतों को लाभ पहुंचाने का मकसद साफ दिखता है। राहुल ने कहा कि अगर प्रदेश की युवाओं को इसी तरह सरकार ठगने का काम करती रहेगी तो प्रदेश के युवाओं का भविष्य अंधेरे में चला जाएगा। उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामले की जांच पुलिस विभाग से ना करवाकर वर्तमान हाईकोर्ट के जज से करवाने की मांग की है।राहुल ने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार महंगाई को काबू करने के लिए पूरी तरह असमर्थ है। गैस के दाम आसमान पहुंच गए हैं। गरीब व आम वर्ग का परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। एकाएक गैस के दामों में पचास रुपये का इजाफा कर गरीब तबके पर बोझ डाला गया है। राहुल ने कहा कि बेरोजगारी के साथ साथ महंगाई से आम वर्ग पूरी तरह त्रस्त है । पेट्रोल के दाम रोजाना बढ़ाने से पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी पेपर रद्द होने सरकार की नाकामी को दर्शाता है। सरकार बड़े बड़े रोजगार देने की बात करती है लेकिन सच कोसों दूर है। पेपर लीक मामले में सरकार पूरी स्थिति स्पस्ट करे। यही नही सेना में भर्ती में भी युवाओ के साथ छल किया गया है। सैंकड़ों युवा ऐसे हैं जिनका भर्ती होने का अंतिम मौका था लेकिन समय पर पेपर न होने के कारण युवाओं की आयु ज्यादा हो जाने से भर्ती होने का सपना टूट गया है। सरकार युवाओं के भविष्य के चिंता करते हुए रोजगार के साधन उपलब्ध करवाए व पेपर लीक मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त करवाही की जाए।उसी के साथ स्थानीय विधायक व सरकार में मंत्री राजेंद्र गर्ग को भी घेरा व हर मोर्चे पर विफल करार दिया। इस मौके पर संजीव कुमार, व्यापार मंडल प्रधान भराड़ी चांद खान व मंजीत चौधरी उपस्थित रहे।

".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad