यशपाल रणौत को हिमाचल प्रदेश पदोन्नत प्राध्यापक संघ की कमान
हिमाचल प्रदेश पदोन्नत स्कूल प्राध्यापक संघ की विशेष सामान्य सभा का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष यशवीर जम्वाल की अध्यक्षता में किया गया । सभा का शुभारंभ जिला बिलासपुर के प्रधान यशपाल रणौत ने बिलासपुर जिला की तरफ से प्रदेश प्रधान और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों को बैज लगाकर सम्मानित करते हुए किया । उसके बाद मंच संचालन प्रदेश महासचिव कमल किशोर ने संभाला और एजेंडे के अनुसार संघ के पदाधिकारियों, जो हेड मास्टर प्रमोट हो गए हैं उनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सभी जिला प्रधानों ने सदन को संबोधित किया और राज्य कार्यकारिणी के समक्ष करंट डिमांड्स को सरकार से उठाने का अनुरोध किया। राज्य प्रधान यशवीर जम्वाल, राज्य महासचिव कमल किशोर, राज्य वित्त सचिव मदन शर्मा, व वरिष्ठ उपप्रधान के मुख्य अध्यापक बनने से यह पद रिक्त हो गए थे जिनको भरने की घोषणा श्री यशवीर जम्वाल ने की। चुनाव के लिए श्री जीएस डडवाल को चुनाव अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया पहले प्रदेश प्रधान के लिए नाम मांगे गये जिसके लिए पूर्व प्रदेश प्रधान यशबीर जम्वाल ने बिलासपुर जिला के प्रधान यशपाल रणौत के नाम को प्रस्तावित किया व हमीरपुर के प्रधान अजय नंदा ने समर्थन किया और और कोई नाम न आने के कारण यशपाल रणौत प्रवक्ता वाणिज्य को प्रदेश प्रधान नियुक्त किया गया तत्पश्चात जिला मंडी से राजीव चंदेल को राज्य महासचिव जिला कांगड़ा से उत्तम राणा को वरिष्ठ राज्य उपप्रधान जिला हमीरपुर से श्री रविदास को प्रदेश वित सचिव चुना गया संघ के पदाधिकारियों ने विभिन्न मांगों पर चर्चा की और ज्वलंत मांगों को मनवाने के लिए जल्दी ही मुख्यमंत्री से मिलने का कार्यक्रम बनाने के लिए कहा ।
मुख्य मांगों में 4-9-14 को बहाल करवाना, प्रवक्ताओं के पे स्केल में इनिशियल स्टार्ट को लागू करना, सभी भत्तों का रिवीजन करवाना, राइडर को खत्म करवाना ,मुख्यध्यापको की लिस्ट को जल्दी निकलवाना आदि । संघ के नवनियुक्त प्रधान यशपाल रणौत ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि पदोन्नत प्राध्यापकों के हितों से छेड़छाड़ ना हो उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने आगे सरकार से मांग की है कि हेड मास्टर व प्राध्यापक से प्रधानाचार्य पदोन्नती कोटे से छेड़छाड़ न की जाए बल्कि संख्या के आधार पर हेडमास्टर्स को पूर्वलत 60% कोटा दिया जाए। इस बाबत जल्दी ही संघ माननीय मुख्यमंत्री से मिलने का समय लेगा इस अवसर पर जिला हमीरपुर के प्रधान अजय नन्दा व महासचिव, जिला मंडी के प्रधान दर्शन राणा जी, जिला कांगड़ा के प्रधान प्रदीप धीमान, महासचिव राजेंद्र कपूर पूर्व महासचिव मंडी राजीव कुमार।
पूर्व प्रधान बिलासपुर प्रवीण चन्देल । हेड मास्टर जगदीश कुमार,पूर्व सयुंक्त सचिव व एचएम सुरेश शर्मा पूर्व प्रधान हमीरपुर व एचएम केवल ठाकुर, महेन्द्र गुप्ता,राजेश चौहान,उप प्रधान वासू देव शर्मा,पवन चौहान,सूनील कुमार,मनोज उपाध्याय,सतीश, धर्मेंद्र कुमार,प्रधानाचार्य नन्द लाल,एचएम हेम राज, विपिन कुमार पटियाल,सतपाल सिहं, एचएम राजीव धीमान विजय कुमार,सरताज,दुशासन,प्रधानाचार्य जय सिह पठानिया,बिलासपुर वरिष्ट उप प्रधान परसराम लोहिया,नेक चन्द बिनोद,सुरेन्द्र,कुशल कुमार,संसार चन्द, कैलाश चन्द, प्रवीण गुलेरिया प्रधानाचार्य मुक्तयार गुलेरिया,रजनीश,अश्वनी गौतम, भण्डारी राम व राजेन्द्र कुमार उपस्थित थे