यूजीसी वेतनमान न मिलने पर हैं ख़फा, महाविद्यालय प्राध्यापक करेंगे भूख हड़ताल
Type Here to Get Search Results !

यूजीसी वेतनमान न मिलने पर हैं ख़फा, महाविद्यालय प्राध्यापक करेंगे भूख हड़ताल

Views

यूजीसी वेतनमान न मिलने पर हैं ख़फा, महाविद्यालय प्राध्यापक करेंगे भूख हड़ताल

घुमारवीं - कहलूर न्यूज

हिमाचल प्रदेश राजकीय प्राध्यापक संघ की केन्द्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं के सभी प्राध्यापक एक दिन की भूख हड़ताल करेंगे। इस संदर्भ में स्थानीय प्राध्यापक संघ की एक बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष प्रो.सुरेश शर्मा ने कहा प्राध्यापकों को यूजीसी द्वारा अनुमोदित सातवें वेतन आयोग के वेतनमान को प्रदेश सरकार द्वारा लागू ना करना निराशाजनक तथा खेद पूर्ण है।

 उन्होंने कहा कि पूरे देश में उन्नीस में से सत्ताईस तथा नौ केंद्रशासित प्रदेशों में ये वेतनमान दिए जा चुके हैं तथा केवल हिमाचल एवं पंजाब प्रदेशों के विश्वविद्यालयों के प्राध्यापक वंचित हैं। पर इस संदर्भ में साढ़े छः वर्षों से प्रतीक्षारत प्राध्यापक प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, सभी मंत्रियों,विधायकों, शिक्षा सचिव तथा शिक्षा निदेशक से अनेकों बार विनम्र आग्रह कर चुके हैं लेकिन हर बार आश्वासन ही मिला है।

 प्रो.सुरेश शर्मा ने कहा कि सातवें वेतनमान का मिलना प्राध्यापकों का अधिकार है। बैठक में तेईस मई को प्राध्यापक संघ द्वारा प्रस्तावित एक दिवसीय भूख हड़ताल पर चर्चा हुई तत्पश्चात महाविद्यालय प्राचार्य के माध्यम से स्थानीय प्रशासन को भूख हड़ताल के संदर्भ में सूचना दी गई । बैठक में राज्य कार्यकारिणी के सचिव प्रो.अनित शर्मा , स्थानीय इकाई के उप प्रधान, डॉ महेन्द्र ठाकुर, सचिव डॉ जसवंत सिंह सैणी, प्रो. प्रीतम सिंह, प्रो.बच्चन सिंह, डा महेन्द्र भाटिया, प्रो.नीलम शर्मा,डॉ सूर्यकांत,डॉ. प्रो.राजेंद्र शर्मा तथा सभी सदस्य उपस्थित थे।


".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad