धूल इतनी की सड़क पर निकलना मुश्किल : सड़कों पर उड़ रही धूल, पानी का छिड़काव भी नहीं करा रही कंपनी
Type Here to Get Search Results !

धूल इतनी की सड़क पर निकलना मुश्किल : सड़कों पर उड़ रही धूल, पानी का छिड़काव भी नहीं करा रही कंपनी

Views

धूल इतनी की सड़क पर निकलना मुश्किल : सड़कों पर उड़ रही धूल, पानी का छिड़काव भी नहीं करा रही कंपनी

भराड़ी - कहलूर न्यूज़

लदरौर ,भराड़ी दधोल सड़क कार्य के चलते लोगों को सड़क से उड़ रही धूल से जूझना पड़ रहा है । आए दिन लोग धूल की वजह से कई बार इसके बारे में संबंधित विभाग व प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से अवगत करवा चुके हैं ।  लेकिन समस्या टस से मस नहीं हो रही है । कंपनी द्वारा सुबह और शाम को पानी का छिड़काव किया जाता था । लेकिन आजकल तो नाममात्र छिडकाव हो रहा है , सारा दिन दुकानदारों , सड़क के साथ लगते घरों के लोगों  और आवाजाही में चाहे दो पहिया वाहन हो या गाड़ियां या पैदल चलने वाले लोग हो । सभी इस धूल से अछूते नहीं है । गांव मिहाड़ा , बाड़ां दा घाट , भराड़ी , लढयाणी , सहित कई गांव के लोग इस समस्या से परेशान हैं । जिसमें स्थानीय लोगों ने सरकार व संबंधित विभाग से मांग की है कि जिस तरह कंपनी के अधिकारियों के आने पर सड़क को पानी से भिगोया जाता था । उसी तरह से ही सड़क पर छिड़काव किया जाए ।  हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और वाली कहावत पर कंपनी काम ना करें । क्योंकि धूल से बीमारी फैलने के साथ-साथ घरों व दुकानों पर बैठना मुश्किल हो चुका है । 

   मिहाड़ा के लोगों ने तो बताया कि इसकी जानकारी स्थानीय मंत्री महोदय को भी दी । परंतु समस्या का कोई हल नहीं हुआ ।
  बीडीसी सदस्य राहुल ठाकुर ,  पवन वर्मा , मनोज कुमार शर्मा , दयाराम , सोनू , अंकु, सचिन ,सुनीता , प्रमिला , ज्ञानचंद , माया देवी ,पूनम ,अशोक,प्रेम लाल ,मीना , लाला राम , कुलदीप शर्मा ,संजू, विनीत , प्रेम लाल , तिलक राज , तुलसी राम , दूनी चन्द , मधुसूदन, अरुण , प्रकाश चन्द , राजकुमार , कुलदीप चंद , चमन लाल , किशोरी लाल  सहित सैंकड़ो लोगों ने कम्पनी के प्रति आक्रोश जताते हुए बताया कि अगर पानी का छिड़काव सही तरीके से नही किया गया तो सभी ग्रामवासी कम्पनी की गाड़ियों का व कम्पनी अधिकारियों का  घेराव करेंगें ।
  उधर कंपनी के इंजीनियर हरिराम ने कहा कि ऐसा नहीं है कि पानी का छिड़काव नहीं होता । किसी वजह से छिड़काव नहीं हुआ होगा । अन्यथा सड़क पर छिड़काव किया जाता है । अगर समस्या ज्यादा है तो दो समय पानी का टैंकर भेजकर छिड़काव करवा दिया जाएगा ।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad