हिमाचल में गर्मी से हाय तौबा: सरकार ने बदली स्कूलों की टाइमिंग, जानें अब कितने बजे खुलेंगे स्कूल
हिमाचल प्रदेश के मैदानी जिलों में भीषण गर्मी की वजह से ग्रीष्मकालीन सरकारी स्कूलों के खुलने का समय बदलने की तैयारी शुरू हो गई है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने जिला उपनिदेशकों को पत्र जारी कर सुबह 9:00 के बजाय 7:00 या 7:30 बजे स्कूलों को खोलने के लिए कहा है। स्कूलों की टाइमिंग भी छह घंटे से घटाकर साढ़े पांच घंटे करने के निर्देश दिए हैं। सभी स्कूलों से इस बाबत जल्द रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।
ग्रीष्मकालीन सरकारी स्कूल अभी सुबह 9:00 बजे खुल रहे हैं और दोपहर 3:00 बजे छुट्टी होती है। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा के सभी स्कूल और चंबा, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, शिमला के कुछ क्षेत्रों में ग्रीष्मकालीन शेड्यूल वाले स्कूल हैं। इन क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 37 से 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।