भराड़ी- सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत
पुलिस थाना भराड़ी के अंतर्गत आने वाले गाँव भदरेट के पास एक युवक की मौत हो गई ,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कारवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना भराड़ी के अंतर्गत आने वाले गाँव भदरेट के पास एक युवक की मौत हो गई, युवक बाड़ा दा घाट से घुमारवीं अपनी बाइक से जा रहा था,युवक सन्तोषी आईं. टी.आई में अपनी पढ़ाई कर रहा था व अपने ननिहाल बाड़ा दा घाट में रहता था। बुधवार सुबह के समय युवक सन्तोषी आई.टी.आई को घुमारवीं जा रहा था
तभी अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी व स्किट होते हुए लगभग सताइस फिट आगे तक सामने से आ रही निजी बस जो जाहू से घुमारवीं की तरफ आ रही थी उससे मामूली रूप से जाकर टकराया तुरन्त उसी समय स्थानीय लोगो की मदद से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।भराड़ी पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन शुरू कर दी है व आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
मृतक की पहचान दिनेश कुमार सपुत्र मनोहर लाल उम्र(21) के रुप में हुई है। मामले की पुष्टि डी.एस. पी अनिल ठाकुर ने की है,उन्होंने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम घुमारवीं सिविल अस्पताल घुमारवीं में करवाया जा रहा है।