रक्तदान शिविर में दो सौ पचास रक्त दाताओं ने किया रक्तदान।
250 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित।
संवाद सहयोगी,घुमारवीं।
नेहा मानव सोसायटी घुमारवीं द्वारा शनिवार को नेहा जयंती के उपलक्ष पर पुराना बस अड्डा घुमारवीं में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। हर वर्ष की तरह इस बार भी इस विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन शिमला के किडनी कैंसर थैलेसीमिया रोगियों मैं रक्त की आपूर्ति को पूरा करने के लिए किया जिस ।इस रक्तदान शिविर में करीब 250 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया ।जिसमें पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल थे ।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ उपमंडल अधिकारी घुमारवीं राजीव ठाकुर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद उपमंडलीय अधिकारी ने सर्वप्रथम रक्तदान किया।।उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी बताते चलें कि नेहा मानव सेवा सोसायटी के संस्थापक व सचिव पवन बरूर की बेटी नेहा जिनकी प्रेरणा से इस सोसाइटी का गठन हुआ है। उसका 28 मई को जन्मदिन होता है जिसे नेहा मानव सोसाइटी नेहा जयंती के रूप में मनाती है ।
इस मौके पर इस सोसाइटी के संस्थापक व सचिव पवन बरूर ने बताया कि रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है।
नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। आयोजकों ने रक्तदाताओं को फल,दूध और जूस पिलाया। आयोजक टीम ने सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र भेंट किए। आयोजकों ने सफल रक्तदान शिविर के लिए सभी कार्यकर्ताओं व रक्तदाताओं का आभार जताया। इस मौके पर पार्षद कपिल शर्मा राकेश मनकोटिया नीलक्ष गुप्ता जगदीश पहलवान सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।