कोट कंजयाण वाया दशमल सड़क मार्ग 28 मई से 20 जून तक यातायात के लिए पूर्ण रूप से रहेगा बन्द
भराड़ी - रजनीश धीमान
कोट कंजयाण वाया दशमल सड़क मार्ग 28 मई से 20 जून तक यातायात के लिए पूर्ण रूप से रहेगा बन्द ,यह जानकारी लोकनिर्माण विभाग सहायक अभियंता उपमंडल भराड़ी रत्न सिंह ने दी।उन्होंने बताया कि सड़क मार्ग में सीमेंट का कार्य होने के कारण यह मार्ग पूर्णत बन्द किया गया है ,उन्होंने बताया कि दशमल से आने वाले लोग कोट जाहु वाया डग्यार सड़क मार्ग का इस्तेमाल करें व देहरा से आने वाले लोग लदरौर हटवाड़ जाहु सड़क का उपयोग आने जाने के लिए करें ।उन्होंने लोगो से सहयोग की अपील की है।