घुमारवीं महाविद्यालय में मनाया गया विश्व एड्स टीकाकरण दिवस
*बीमारियों,संक्रमण तथा उपचारों पर समाज को किया गया जागरूक
घुमारवीं -रजनीश धीमान
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में विश्व एड्स टीकाकरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर लोगों तथा विशेष कर युवाओं में महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.रामकृष्ण ने की। महाविद्यालय रैड रिबन क्लब के प्रभारी डॉ.जसवंत सिंह सैणी ने इस दिवस पर ज्ञानवर्धक जानकारी देते हुए पूरे सत्र में क्लब द्वारा आयोजित गतिविधियों का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। इस सेमिनार में एमएससी वनस्पति विज्ञान तथा जीव विज्ञान के विद्यार्थियों एचआईवी वायरस तथा एड्स बीमारी से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर आधारित प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें ज्योत्स्ना ने प्रथम, मधु बाला ने द्वितीय तथा नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में मुख्य अतिथि प्रो.रामकृष्ण ने एड्स जैसी खतरनाक बीमारी से सावधान रहने तथा जागरूक होने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के माध्यम से विभिन्न रोगों,बीमारियों , संक्रमण तथा उपचारों के बारे में समाज को जागरूक किया जाएगा क्योंकि ज्ञान को शिक्षण संस्थाओं की परिधि में नहीं बांधा जा सकता।
डा.रीता कुमारी ने रोग एवं मानसिक कलंक तथा डॉ. महेन्द्र भाटिया ने वैश्विक महामारी विषय पर अपना व्यक्तव्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक तथा सभी समितियों के संयोजक प्रो.सुरेश शर्मा ने कहा कि भविष्य में इस प्रकार के संवेदनशील विषयों की जानकारी को को रैड रिबन क्लब,एनएसएस, एनसीसी, स्काउट एवं गाइड जैंडर चैंपियन क्लब के सौजन्य से समाज में पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा।। इस अवसर पर प्रो.सुरेश शर्मा, डॉ महेन्द्र भाटिया,प्रो.बोविंद्र कटोच, प्रो.ज्योति बरवाल,प्रो. प्रवीण सांख्यान, प्रो.अवनीश शर्मा,डॉ. रीता कुमारी ,रैड रिबन क्लब के स्टूडेंट एमबेस्डर ज्योत्स्ना,मधुबाला,अरविंद तथा सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।