बीते 4 वर्षों से लटका पड़ा , मिहाड़ा कुहादड़ा लौहट सड़क का निर्माण कार्य
भराड़ी - कहलूर न्यूज़
उप तहसील व ग्राम पंचायत भराड़ी के तहत मिहाड़ा कुहादड़ा लौहट सड़क पर विभाग की लापरवाही से पैदल चलना व दोपहिया वाहनों सहित अन्य वाहनों को चलाना मुश्किल हो चुका है। लगभग 3 से 4 वर्षों से इस सड़क के आधा किलोमीटर भाग को पक्का किया जा रहा है । जिसको मजाक का रूप दिया जा रहा है । विभाग के ठेकेदार द्वारा रोड पर गटका रोड़ी लगभग 4 बार बिछाया गया ।
लेकिन अभी तक भी आधा किलोमीटर सड़क में पूरी तरह से नहीं विछ पाया है और जो बिछाया गया है वह इस तरह बिखर चुका है कि वहां से दो पहिया वाहन के कई चालक चोटिल हो चुके हैं और इस सड़क से बड़ी मुश्किल से लोग अपने वाहनों को निकालते हैं
। स्थानीय लोगों व पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि सरकार , विभाग व ठेकेदार सहित सभी से बातचीत होती है । लेकिन आश्वासन के अलावा काम टस से मस नहीं होता है । जिसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष है । क्योंकि इस सड़क से लगभग 10 से 15 गांव के लोग प्रतिदिन आते जाते हैं लेकिन किसी की सेहत पर कोई असर नहीं हो रहा है ।
जब भी कोई यहां से गुजरता है तो वह इस मुश्किल का सामना करके मात्र 10 से 20 मीटर सड़क पार करते हैं । तो यह क्षण यादगार बन जाता है। बहुत ही हैरानी की बात है कि सरकार , विभाग व ठेकेदार सभी इस सड़क की दुर्दशा से अनभिज्ञ नहीं है । क्योंकि लगभग 4 वर्षों से इस सड़क के लिए वर्तमान सरकार व विभाग से स्थानीय लोग , पंचायत पदाधिकारी व अन्य लोग कई बार मिल चुके हैं । लेकिन काम ने कछुए की चाल पकड़ी हुई है और स्थानीय लोगों से मानो जैसे मजाक किया जा रहा हो ।
स्थानीय लोगों में धर्मपाल शर्मा राकेश कुमार , सुभाष चंद्र , नीलम , रंजना देवी , अमरी देवी , सुषमा देवी , अभिनव शर्मा , सागर लाल , विशंभर दास , रवि कुमार , नीरज शर्मा , अनिल कुमार , अश्विनी कुमार , सुरेश कुमार , अजय कुमार , कर्म सिंह , सुरजीत सिंह , राजकुमार , कुलदीप कुमार , रतन लाल , सुनील कुमार , अनूप शर्मा , संजीव कुमार , मदन लाल , पवन कुमार , हरजीत , राजेश कुमार , रमेश कुमार सहित अन्य लोगों ने सरकार व विभाग से जल्द से जल्द इस की सड़क की सुध लेने की मांग की है । अन्यथा लोगों को मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ेगा ।
ग्राम पंचायत भराड़ी के प्रधान प्यारे लाल शर्मा ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता व अधिशाषी अधिशासी अभियंता सहित मंत्री महोदय से भी इस बारे में बात कर चुके हैं । कई बार ठेकेदार से भी बात हुई लेकिन अब ठेकेदार ने फोन उठाना भी बंद कर दिया है । जो कि स्थानीय लोगों के लिए भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है और कई दो पहिया वाहन चालक इस सड़क पर चोटिल हुए हैं । सरकार व विभाग से हमारा पुनः आग्रह है कि जल्द से जल्द इस सड़क का कार्य करवाया जाए ।
उधर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक कपिल ने कहा कि जल्द ही इस सड़क का कार्य शुरू कर दिया जाएगा ।