भराड़ी पुलिस ने चिट्टा समेत गिरफ्तार किए दो युवक
भराड़ी थाना पुलिस ने 1.3 ग्राम चिट्टा के साथ दो युवकों को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार वीरवार रात को पुलिस की टीम भराड़ी से डंगार वाया लौहट मार्ग पर गश्त कर रही थी। रात को घूम रहे दो युवकों को पूछताछ के लिए रोका गया। जांच करने पर उनके कब्जे से 1.3 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
आरोपियों की पहचान सुशील जसवाल निवासी गांव भपराल तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर और अखिल कुमार निवासी गांव वणी ब्राहमणा डाकघर भपराल तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।