पिता बना हैवान, दराती से काटा डाला 4 साल की बच्ची का गला
हमीरपुर
जिला मुख्यालय के साथ लगते एक गांव में रह रहे प्रवासी पिता ने ही अपनी पांच वर्षीय मासूम का गला रेता है। यही नहीं उसने पुलिस को गुमराह कर यह बयान दिया था कि बेटी दूसरी मंजिल से नीचे रखे हल पर गिरी थी, जिससे उसके गले में चोट लगी थी। अब व्यक्ति के बेटे और घायल मासूम के 12 वर्षीय भाई ने पुलिस में इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई है। बेटे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मुकद्दमा दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं, आरोपी पिता फरार हो गया है। जबकि, बच्ची की मां पहले ही घटना के बाद से ही गायब है। 12 वर्षीय बेटे ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका परिवार हमीरपुर में वार्ड नंबर तीन प्रतापनगर में किराये के मकान में रहता है।
10 मई को उसके पापा कहने लगे कि अब यहां नहीं रहेंगे। शाम करीब 5:00 बजे वह घर से चले गए और उस दिन हरियाली गांव में रुक गए। 11 मई को पापा ने इन्हें घर पर बताया कि उसका भाई इनके साथ लड़ाई करने के लिए आ रहा है, जो पापा को कह रहा था कि अपनी लड़की को काट कर दिखा। शिकायतकर्ता और उसके परिवार के सदस्य घर पर ही थे जबकि उसका चाचा उस समय वहां पर नहीं था। उसी समय शिकायतकर्ता के पापा ने थैले से दराटी निकाली और बच्ची को बालों से पकड़कर गले पर काट दिया।
शिकायतकर्ता की मां यह सब देखकर वहां से चली गई। इसके उपरांत शिकायतकर्ता आरोपी पिता के साथ अपनी बहन को एंबुलेंस में डालकर हमीरपुर अस्पताल इलाज के लिए ले गए। उसे बाद में टांडा रेफर किया गया है। जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है। आरोपी फरार चल रहा है। यह परिवार उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की तहसील बिसौली के गांव वियोली का रहने वाला है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी ने कहा कि पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मुकद्दमा दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।