ग्राम पंचायत गतवाड़ में हुआ विशेष ग्राम सभा का आयोजन
रजनीश धीमान --भराड़ी
ग्राम पंचायत गतवाड़ में हुआ ग्राम सभा आयोजन ,कैच द रेन विषय पर हुई ग्राम सभा ।प्रधान नवल बजाज की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया।इस सभा में में सबसे पहले राष्ट्रीय जल मिशन के तहत शपथ दिलाई गई व पानी के सरंक्षण बारे विस्तृत जानकारी जल शक्ति विभाग से आये सुपरवाइजर मुकेश द्वारा दी गयी ,आने वाले समय मे जल का महत्व सर्वाधिक होगा यदि हम जल स्त्रोतों का सही तरीके से रखरखाव नही करेंगे तो हमें पानी के लिए मूल्य देकर पानी लेना पड़ेगा ।जल जीवन मिशन के तहत हर घर मे नल और नल में जल देने का लक्ष्य है।उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में किसी पानी के पौंड की मरम्मत का कार्य भी जल शक्ति विभाग द्वारा पंचायत द्वारा डाले गए प्रस्ताव किया जाएगा।
उसके उपरांत ग्राम सभा मे सही स्वामी विवेकानंद ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट पर घुमारवीं प्रबंधक अश्वनी नड्डा द्वारा भी उपस्थित लोगों को विद्यार्थियों को किस तरह प्रोफेशनल शिक्षा देखर रोजगार को सुदृढ़ करना है इस बारे जानकारी दी।उसके उपरांत राजस्व विभाग द्वारा स्वामित्व अधिकार के बारे भी विस्तृत जानकारी दी।महिला एवं बाल विकास द्वारा भी विभागीय विषयों की जानकारी दी गयी।स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी उन्मूलन की शपथ सीएचओ नीना द्वारा शपथ दिलवाई व साथ ही सीएचओ कल्पना द्वारा 2025 तक हमने पूर्णतः टीबी मुक्त होना है
।उसके उपरांत उन्होंने टीबी बचाव के उपायों बारे विस्तृत जानकारी दी।इस अवसर पर प्रधान नवल बजाज,उप प्रधान अजय शर्मा,ब्लॉक समिति सदस्य चमन शर्मा, वार्ड सदस्य देवराज,,सुनीता,नीलम,शंकुतला ,
बनिता,शशि,पंचायत सचिव बनिता,सिलाई अध्यपिका विमला, बबली रानी,मीनू सोहल,सोनिका सोनी,मुकेश,कल्पना,नीना ,अश्वनी नड्डा,वीरेंद्र,नरेंद्र आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।