सड़क निर्माण के दौरान उड़ रही धूल से लोगों की बढ़ी परेशानी
भराड़ी--रजनीश धीमान
लदरौर भराड़ी दधोल सड़क कार्य के चलते लोगों को सड़क से उड़ रही धूल से जूझना पड़ रहा है । आए दिन लोग धूल की वजह से कई बार इसके बारे में संबंधित विभाग व प्रिंट मीडिया और मीडिया के माध्यम से अवगत करवा चुके हैं । लेकिन समस्या टस से मस नहीं हो रही है । कंपनी द्वारा सुबह और शाम को पानी का छिड़काव किया जाता है लेकिन सारा दिन दुकानदारों , सड़क के साथ लगते घरों के लोगों और आवाजाही में चाहे दो पहिया वाहन हो या गाड़ियां या पैदल चलने वाले लोग हो ।
सभी इस धूल से अछूते नहीं है । गांव मिहाड़ा , बाड़ां दा घाट , भराड़ी , लढयाणी , चकराना सहित कई गांव के लोग इस समस्या से परेशान हैं । जिसमें स्थानीय लोगों ने सरकार व संबंधित विभाग से मांग की है कि जिस तरह कंपनी के अधिकारियों के आने पर सड़क को पानी से भिगोया जाता था । उसी तरह से ही सड़क पर छिड़काव किया जाए । हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और वाली कहावत पर कंपनी काम ना करें । क्योंकि धूल से बीमारी फैलने के साथ-साथ घरों व दुकानों पर बैठना मुश्किल हो चुका है ।
स्थानीय लोगों में पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अमी चंद सोनी, गतवाड़ पंचायत प्रधान नवल बजाज,उप प्रधान अजय,ब्लॉक समिति सदस्य चमन लाल शर्मा , गाहर पंचायत प्रधान तारा चंद ,भराड़ी पंचायत प्रधान प्यारे लाल,उप प्रधान संजू चौधरी,ब्लॉक समिति सदस्य राहुल ठाकुर ,राजेन्द्र प्रसाद,देव राज ,कश्मीरी लाल , कर्म चंद , सुनील कुमार, अनुज शर्मा, पवन कुमार , हंसराज , हेमराज , मदन लाल , प्रेम सागर , सोमराज, मुनीष कुमार, सोहन लाल,रवि शर्मा , अंजू देवी , नीलम कुमारी , लता , शोभा , संजीव कुमार,सोनू सहित अन्य लोगों ने इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है ।इस विषय को लेकर जब कम्पनी अधिकारी मनोहर लाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पानी छिड़काव के लिए चार टेंकर लगाए गए है फिर भी अगर धूल की दिक्कत आ रही है तो और टेंकर पानी छिड़काव के लिए लगा दिए जाएंगे ताकि लोगो को असुविधा न हो।