सहकार भारती हिमाचल प्रदेश के चतुर्थ अधिवेशन के लिए तैयारियां शुरू।
16 व 17 अप्रैल को प्रांचल मेर्रिज पैलेस में होगा अधिवेशन।
भराड़ी -क़हलूर न्यूज़
प्रांचल मेर्रिज पैलेस घुमारवीं में सहकार भारती बिलासपुर की बैठक हुई। जिसमें दिल्ली से राष्ट्रीय सचिव सहकार भारती सुनील गुप्ता,उत्तर प्रदेश संगठन प्रमुख शंकर दत्त तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।प्रान्त अधिवेशन के संचालन के लिए आयोजन समिति में श्री राकेश को संयोजक , देव दत्त शर्मा व यशपाल रणौत को सह संयोजक बनाया गया।
इस बैठक में अधिवेशन को सफल बनाने के लिये समितियों का गठन किया गया। जिसमें आवास समिति के लिए महेन्द्र पाल रतवान को समिति प्रमुख भोजन समिति के लिए राम गोपाल चन्देल समिति प्रमुख,मंच समिति के लिए अंजना शर्मा समिति प्रमुख, धन संग्रह समिति के लिए अमर नाथ भारद्वाज समिति प्रमुख,पंजियन समिति के लिए सुनील दत्त शर्मा समिति प्रमुख,यातायात समिति के लिए सुरेश चोपड़ा,प्रिटिंग समिति के लिए राजेंद्र जगोता समिति प्रमुख, जल स्वच्छता समिति के लिए अश्वनी भारद्वाज समिति प्रमुख, प्रचार -प्रसार समिति के लिए विजय मलांगड समिति प्रमुख बनाये गये।
इस बैठक में हिमाचल सहकार भारती के प्रदेश संगठन प्रमुख डॉ विवेक ज्योति , प्रान्त अध्यक्ष जोगिंदर वर्मा उपाध्यक्ष राजेश कपिल ,को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक राम गोपाल, हिम्फेड विलासपुर के अध्यक्ष महेंद्र पाल रतवान ,प्यार सिहं,पवन गौतम,राकेश ठाकुर,कामराज,प्रोमिला चन्देल, शीतल भारद्वाज,कंचन,नीलम,रमेश,संजय कुमार,राकेश कश्यप, पंकज,,रमेश गौतम,अशोक मिश्रा,सुरेन्द्र जस्वाल, दुनी चन्द,कीर्ती नरेश,राजेश शर्मा,देशराज शर्मा रमेश ठाकुर प्रवीण,योगेश कुलविंदरा आदि लगभग 60 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।