गौरव कौंडल ,राखी गौतम के नाम रही अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव भराड़ी की अंतिम सांस्कृतिक संध्या।
भराड़ी - रजनीश धीमान
पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष व प्रसिद्ध व्यवसायी राकेश चोपड़ा ने मुख्याथिति के रूप में की शिरकत,पूर्व जिला परिषद सदस्य इंदु शर्मा ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता।
अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव मेले की अंतिम सांस्कृतिक सांध्य में घुमारवीं नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष व प्रसिद्ध व्यवसायी राकेश चोपड़ा मुख्याथिति के रूप में उपस्थित रहे ,जबकि कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में पूर्व जिला परिषद इंदु शर्मा ने शिरकत की।मेला कमेटी अध्यक्ष करतार सिंह चौधरी ने मुख्याथिति राकेश चोपड़ा को स्मृति चिन्ह व टोपी पहनाकर सम्मानित किया व मेला कमेटी उपाध्यक्ष ख्याली राम शर्मा ने कार्यक्रम अध्यक्ष इंदु शर्मा को सम्मानित किया।उसके उपरांत मेला कमेटी प्रधान करतार सिंह चौधरी ने मेले के ग्यारह वर्षों के इतिहास पर प्रकाश डाला व किस प्रकार भराड़ी मेला अपनी पहचान कमेटी सदस्यों को मेहनत से अपनी पहचान बना रहा है इस बारे बताया।
उसके उपरांत मुख्याथिति राकेश चोपड़ा ने मेले के सफल आयोजन की कमेटी को बधाई दी साथ ही मेले को बड़ा रूप देने के लिए क्या प्रयास हो सकते है इस बारे भी बताया उन्होंने कहा कि मेले हमारी संस्कृति है और सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारी लुप्त हो रही सभ्यता को जागृत रखने का बहुत अच्छा साधन है।उन्होंने अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव के सफल आयोजन पर समस्त भरदी की जनता को भी बधाई दी उसके उपरांत अमित मीतू ने पहाड़ी गानों से सबको मंत्रमुग्ध किया।उसके उपरांत राखी गौतम ने सदाबहार हिंदी गानों,पंजाबी व पहाड़ी गानों से दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया।उसके उपरांत अंतिम सांस्कृतिक संध्या के स्टार नाईट कलाकार गौरव कौंडल ने मंच पर आते ही पंजाबी गानों से दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया ,मुख्याथिति राकेश चोपड़ा व समस्त दर्शक अपने आप को नाचने से नही रोक पाए ।
गौरव कौंडल ने पंजाबी व हिंदी गाने गाकर अंतिम सांस्कृतिक संध्या को यादगार बनाया।उसके बाद मेला कमेटी प्रधान करतार चौधरी ने समस्त भराड़ी की जनता ,पुलिस प्रशासन ,विधुत विभाग,जलशक्ति विभाग ,लोक निर्माण विभाग, चौहान कंस्ट्रक्शन ,सोनू टेंट हाउस लदरौर, सूर्या साउंड का भी मेले को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया।इस अवसर पर सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक दीवाना राम चौधरी , प्रधान करतार सिंह चौधरी , मेला कमेटी उपाध्यक्ष ख्यालीराम शर्मा , जेके शर्मा , प्रधान पंचायत भराड़ी प्यारे लाल शर्मा , संजू चौधरी, गतवाड़ पंचायत उप प्रधान अजय शर्मा,पंचायत लंझता प्रधान प्रतिमा चौहान , सरला चौहान , ज्ञान चंद शर्मा , आजाद चंद वर्मा ,जगदीश चंद्र शर्मा,सोहन लाल, नूतन चौहान ,राकेश चौहान, सतीश सहगल, अशोक बांथरा, सुरेश कुमार, अजय ठाकुर , कृष्ण कन्हैया गौतम , रंजीव चौधरी , डाॅ रितिक शर्मा डाॅ अश्विनी धीमान , राजेंद्र जगोता , , हनुवंत सिंह ठाकुर , राजेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।