भराड़ी - पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अमी चंद सोनी ने केंद्र व प्रदेश सरकार को बढ़ती मंहगाई को लेकर लिया आड़े हाथ।
Type Here to Get Search Results !

भराड़ी - पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अमी चंद सोनी ने केंद्र व प्रदेश सरकार को बढ़ती मंहगाई को लेकर लिया आड़े हाथ।

Views

भराड़ी - पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अमी चंद सोनी ने केंद्र व प्रदेश सरकार को बढ़ती मंहगाई को लेकर लिया आड़े हाथ।

भराड़ी - क़हलूर न्यूज़

प्रतिदिन बढ़ती महंगाई से आमजन हुआ परेशान,आशियाना बनाना हुआ मुश्किल ,सीमेंट सरिया के बढ़ते दामों से आम आदमी अपने सपनों का घर बनाने को सोचने के लिए मजबूर हो गया है।अमी चंद सोनी ने कहा कि सरकार की कथनी व करनी में दिन रात का फर्क है ,झूठे भाषणों में आम जनता के हितैषी बनने का नाटक करते है,जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही बयान करती है ,दिन रात बढ़ते पेट्रोल ,डीजल ,गैस के दामों ने आमजनमानस पर बहुत बुरा असर डाला है जिसके चलते सरकार के प्रति बहुत रोष देखने को मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही केंद्र सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने लुभावने भाषणों से जनता को मोह लेते है जबकि ज़मीनी हकीकत कुछ और ही बयान करती है ।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर फ्री बिजली ,पानी देने की बात तो कर रहे है ,परतुं उसका आर्थिक बोझ भी जनता के ऊपर ही पड़ने वाला है जिसका ताज़ा उदहारण बढ़ती वस्तुओं की कीमतें है जो आम आदमी से बाहर होती जा रही है ,यदि यही हाल रहा तो जनता आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेश सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने में भी गुरेज नहीं करेगी।उन्होंने कहा कि सड़क ,बिजली ,पानी किसी भी सरकार में निरंतर विकास के कार्य है ,परतुं सरकार का कार्य रोजगार अर्जित करना ,कोई बड़ी परियोजना अपने विधानसभा के लिए लाना असली कार्य है।

यदि सरकार इसी तरह से आम जनता का शोषण करती रही तो उसका अंजाम शीघ्र ही देखने को मिल जाएगा ।अमी चंद सोनी ने कहा कि समय रहते अगर बढ़ती हुई सीमेंट की कीमतों में कटौती नहीं कि जाती तो इसके लिए आंदोलन का विगुल भी बजाया जाएगा।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad