सड़क से नीचे लुढ़की कार, तीन युवकों की दर्दनाक मौत
चम्बा : चम्बा-होली मार्ग पर शनिवार देर शाम गरोला के समीप एक कार सड़क से नीचे लुढ़क कर रावी नदी में समा गई। हादसे में कार सवार तीनों युवकों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान प्यार चंद पुत्र प्रीतम चंद, कमल देव पुत्र जगदीश चंद और विक्रमजीत सिंह पुत्र गोपाल सिंह तीनों निवासी ग्राम पंचायत उल्लांसा तहसील भरमौर जिला चम्बा के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं। जानकारी के अनुसार यह तीनों युवक शनिवार शाम ईयोन कार में सवार होकर जा रहे थे। जब वे झिरडू मोड़ के पास पहुंचे तो अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़कते हुए रावी नदी में समा गई। आसपास के लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गया। लेकिन देर शाम सर्च अभियान चलाने के बावजूद भी कार में सवार किसी भी व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिल पाया। जिसके बाद रविवार सुबह एक बार फिर से सर्च अभियान शुरू किया गया। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर खड़ामुख के समीप तीनों युवकों के शव बरामद हुए। डीएसपी मुख्यालय अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि तीनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस थाना भरमौर में मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।